सुल्तानपुर: कोरोना से जारी जंग में देश के विबिन्न प्रदेशो से आ रहे प्रवासी श्रमिको को,कोरोना योद्धाओं को आरएसएस करा रहा है जलपान ।शहर के रेलवे स्टेशन पर स्टाल लगा कर की जा रही मानव सेवा।
संघ जिला प्रचारक ने बताय कि "परहित सरिस धर्म नहिं भाई" इसलिये समाज के सभी वर्गो को सेवा भाव से समाज के लोगो की सेवा करनी चाहिए,इस कोरोना महामारी में हमारे आसपास के जीव जंतुओं के भोजन पानी की भी चिंता हम लोगो को करनी ही चाहिये।वितरण के औसर पर संघ जिला प्रचारक प्रवेश कुमार,knit डायरेक्टर डॉ जेपी पाण्डेय,अजय सिंह,सर्वेश मिश्रा,शुभम तिवारी,डॉ राजीव,डॉ सुनील, समेत दर्जनों स्वयंसेवक है मौजूद।
Post a Comment