प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Mon, 11 May 2020; 11:00:00 AM
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की भूमिका 'मिशन POK' में सबसे अहम है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक NSA अजित डोभाल ने एक बड़ी बैठक की है. इस बैठक में सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, रॉ चीफ, IB चीफ, नॉर्दर्न आर्मी कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल YK जोशी, 15 कोर के GOC लेफ्टिनेंट जनरल राजू, 16 कोर कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल हर्ष गुप्ता के साथ साथ जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह शामिल हुए. 5 घंटे तक चली इस मैराथन बैठक में जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ LoC पर हालात की समीक्षा की गई. डोभाल को घाटी में मौजूद आतंकियों की लिस्ट सौंपी गई. फ़िलहाल पूरे जम्मू- कश्मीर में सेना हाईअलर्ट पर है तो वहीं पाकिस्तान की इमरान सरकार में खलबली मची हुई है.
Last Updated: Mon, 11 May 2020; 11:00:00 AM
PM नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, NSA अजित डोभाल और CDS जनरल बिपिन रावत हिंदुस्तान के ये 4 मजबूत पिलर पाकिस्तान से POK को आजाद कराने का प्लान एक साथ मिलकर बना रहे हैं.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की भूमिका 'मिशन POK' में सबसे अहम है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक NSA अजित डोभाल ने एक बड़ी बैठक की है. इस बैठक में सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, रॉ चीफ, IB चीफ, नॉर्दर्न आर्मी कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल YK जोशी, 15 कोर के GOC लेफ्टिनेंट जनरल राजू, 16 कोर कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल हर्ष गुप्ता के साथ साथ जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह शामिल हुए. 5 घंटे तक चली इस मैराथन बैठक में जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ LoC पर हालात की समीक्षा की गई. डोभाल को घाटी में मौजूद आतंकियों की लिस्ट सौंपी गई. फ़िलहाल पूरे जम्मू- कश्मीर में सेना हाईअलर्ट पर है तो वहीं पाकिस्तान की इमरान सरकार में खलबली मची हुई है.
Post a Comment