प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 14 May 2020; 09:00:00 PM
सुलतानपुर: आज समाजसेवक अखिलेश सिंह पर्वत ने स्व राजेंद्र सिंह सेवा फाउंडेशन के द्वारा सेवाभाव के 52वें दिन सुबह भदैंया ब्लाक क्षेत्र के पूरनपुर बालमपुर के दस अत्यंत गरीब परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराया गया। आज के वितरण में वीरेंद्र सिंह, गौरव सिंह, अमित कुमार, सूरज तिवारी, रवि पाल आदि मौजूद रहे हैं। सेवा के 52 दिनों में आज तक स्वर्गीय राजेंद्र सिंह सेवा फाउंडेशन के द्वारा भदैंया क्षेत्र और जिले के अलग-अलग गांवों में अत्यंत गरीब 230 परिवारो को राशन, 2550मास्क, 55 सेनेटाइजर, 99 परिवारो को सब्जी की किट और 540 से ज्यादा साबुन वितरण किया जा चुका है। अखिलेश सिंह का कहना है कि सेवा का यह क्रम लाकडाउन तक चलता रहेगा।
Last Updated: Thu, 14 May 2020; 09:00:00 PM
सुलतानपुर: आज समाजसेवक अखिलेश सिंह पर्वत ने स्व राजेंद्र सिंह सेवा फाउंडेशन के द्वारा सेवाभाव के 52वें दिन सुबह भदैंया ब्लाक क्षेत्र के पूरनपुर बालमपुर के दस अत्यंत गरीब परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराया गया। आज के वितरण में वीरेंद्र सिंह, गौरव सिंह, अमित कुमार, सूरज तिवारी, रवि पाल आदि मौजूद रहे हैं। सेवा के 52 दिनों में आज तक स्वर्गीय राजेंद्र सिंह सेवा फाउंडेशन के द्वारा भदैंया क्षेत्र और जिले के अलग-अलग गांवों में अत्यंत गरीब 230 परिवारो को राशन, 2550मास्क, 55 सेनेटाइजर, 99 परिवारो को सब्जी की किट और 540 से ज्यादा साबुन वितरण किया जा चुका है। अखिलेश सिंह का कहना है कि सेवा का यह क्रम लाकडाउन तक चलता रहेगा।
Post a Comment