सुलतानपुर: श्री हनुमत इंटर कॉलेज धम्मौर के एक विद्यार्थी की मार्कशीट जो कि वर्ष 1996 की इंटरमीडिएट परीक्षा की है। जिसका रोल नंबर 438665 है और परीक्षार्थी का नाम तेज बहादुर लिखा हुआ है। यह मार्कशीट शिवम वर्मा के पास मौजूद है। इसके साथ ही हाईस्कूल की मार्कशीट भी है। शिवम वर्मा से संपर्क कर संबंधित व्यक्ति अपनी मार्कशीट प्राप्त करें। शिवम वर्मा से 7398908946 पर संपर्क करें।
Post a Comment