सुलतानपुर: डीएम ने आयुष विधाओं के प्रचार-प्रसार हेतु एलईडी वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी द्वारा कोविड-19 के संक्रमण एवं बचाव हेतु आयुष विधाओं से सम्बन्धित प्रचार-प्रसार के लिये जनपद को 02 एलईडी वैन भेजी गयी। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में आयुष विधाओं से सम्बन्धित जनपद में प्रचार-प्रसार हेतु एलईडी वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
सुलतानपुर: टेस्टिंग के लिये आये व्यक्तियों का नाम, पता व मोबाइल नम्बर अवश्य अंकित किये जायें- DM
सुलतानपुर: जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में कोविड-19 के संक्रमण एवं बचाव से सम्बन्धित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आज प्रातः 10 बजे आयोजित की गयी। बैठक डीएम ने निर्देश दिया कि टेस्टिंग टीम यह सुनिश्चित करें कि जो भी व्यक्ति टेस्टिंग के लिये आते हैं उनका नाम, पता व मोबाइल नम्बर अवश्य साफ-साफ अभिलेख में अंकित किये जायें, जिससे उन्हें ट्रैस करने में आसानी हो सके।
सुलतानपुर: जिलाधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
सुलतानपुर: शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज पूर्वान्ह 10ः30 बजे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में साफ-सफाई में कमी पाये जाने तथा शौंचालय न होने के कारण कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष सक्सेना को निर्देशित किया कि यथाशीघ्र शौंचालय की व्यवस्था कार्यालय परिसर में सुनिश्चित करायें तथा कार्यालय की नियमित रूप से साफ-सफाई करवायें।
सुलतानपुर: शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी ने जनता दर्शन के दौरान आमजनों की सुनी समस्याएं
सुलतानपुर: जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में पूर्वान्ह 11 बजे से जनता दर्शन के दौरान आये हुए फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया तथा प्राप्त प्रार्थना पत्र को सम्बन्धित अधिकारी के पास भेजने का निर्देश प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को दिये।
सुलतानपुर: पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया
सुलतानपुर: पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण कर मेस,क्वार्टर गार्ड,बैरक,आवासीय परिसर आदि का निरीक्षण किया गया। पुलिस लाइन परिसर में निर्माणधीन ट्रांजिट हास्टल का निरीक्षण कर प्रयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता व मात्रा की जांच की गयी प्रतिसार निरीक्षक को भवन निर्माण सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
सुलतानपुर: शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत कुल 28 का चालान
सुलतानपुर: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 02,थाना-चाँदा से 02,थाना-जयसिंहपुर से 12,थाना-गोशाईंगज से 01,थाना-बल्दीराय से 08,थाना-दोस्तपुर से 03, कुल 28 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
सुलतानपुर: आप के कार्यकर्ताओं को DM ऑफिस के सामने प्रदर्शन करना महंगा पड़ा, FIR दर्ज
सुलतानपुर: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के सामने सामाजिक दूरी का पालन किये बिना धरना प्रर्दशन किया है। जिसके सम्बन्ध में धारा-188/269/270 व 03 महामारी अधिनियम बनाम रवीन्द्र तिवारी, जीशान अहमद, रामबिलास, अनिल कोरी व 8-10 अन्य अज्ञात व्यक्ति का नाम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। आपको बता दें विभिन्न मुद्दों को लेकर आप कार्यकर्ताओं नें प्रदर्शन किया है। जिसमें सांसद मेनका गांधी के खिलाफ नारे लगाए थे।
Post a Comment