अमित पांडेय, जयसिंहपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 2 Sep 2020; 01:00:00 Pm
जयसिंहपुर: बुधवार को सीएचसी जयसिंहपुर पर डॉक्टर दिग्विजय सिंह नोडल अधिकारी कोविड-19 के नेतृत्व में एंटीजेन किट से अठैसी गांव में 25 , सीएचसी जयसिंहपुर पर 50 व खटवर गांव में 25 लोगों की जांच की गई ।
कुल 100 लोगों की जांच में खटवर गांव में मारपीट से घायल एक व्यक्ति पाजिटिव शेष 99 मरीज नेगेटिव पाए गए। मारपीट से घायल एक व्यक्ति पाजिटिव मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम में हड़कंप मच गया।
डा0 सुरेंद्र पटेल अधीक्षक व डा0दिग्विजय सिंह सहित सभी जांच में शामिल कर्मचारियों का भी जांच किया गया।सभी निगेटिव पाए गए।
Post a Comment
Very good