सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:Tue :01 Sep 2020;05:20:00 PM
अमेठी: पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस नें जिले की टॉपटेन सूची में शामिल अपराधी को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार शिवरतनगंज पुलिस टीम क्षेत्र में थी कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति हैदरगढ़ की तरफ से जमुनीपुर गांव की तरफ जा रहा है जिसके पास अवैध मादक पदार्थ है । इस सूचना पर जमुनीपुर मोड़ पर पहुँच कर एक व्यक्ति को रोका गया तो उसने जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया जिसमें पुलिस बल बाल-बाल बच गये ।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुताबिक उक्त व्यक्ति को पुलिस बल की मदद से आवश्यक बल प्रयोग करते हुये समय 07:15 बजे शाम को पकड़ लिया गया । पूछने पर उसने अपना नाम राहुल गुप्ता पुत्र राममूरत गुप्ता नि0 त्रिसुण्डी थाना पीपरपुर जनपद अमेठी बताया अभियुक्त की तलाशी से 1 तमंचा, 1 खोखा कारतूस 315 बोर व 45 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त थाना पीपरपुर का टॉपटेन अपराधी है ।
Post a Comment