सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:Tue:01Sep 2020; 04:59:00 PM
अमेठी: पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर जिलाबदर अपराधी महफूज पुत्र मकसूद नि0चण्डेरिया थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी को मालती नदी पुल जगतीपुर के पास से जिलाबदर का उल्लंघन करने पर प्रातः 5:20 बजे गिरफ्तार किया गया।
जिलामजिस्ट्रेट अमेठी के आदेश के क्रम में अभियुक्त महफूज उपरोक्त को 21.07.2020 से जिलाबदर किया गया था ।
Post a Comment