अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in
Last Updated: Tue, 1 Sep 2020; 07:55:00 PM
सुलतानपुर: जिला न्यायालय की सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात सिपाही मुकेश यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। जनपद न्यायालय के मुख्य द्वार पर कोर्ट के अंदर आने-जाने वालों लोगों की जांच करने की ड्यूटी पर मुकेश की तैनाती थी, कई वादकारियों, वकीलो व अन्य की उनके द्वारा डयूटी के दौरान जांच की गयी है। सुरक्षा टीम के निरीक्षक शरद कुमार ने बताया मुकेश के साथ ड्यूटी पर लगे एक सिपाही की भी जांच कराई जा रही है। इसके बाद जिलाजज व बार पदाधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए सैनेटाईजेसन के लिए न्यायालय परिसर को कल के सील कर दिया है।
Last Updated: Tue, 1 Sep 2020; 07:55:00 PM
Post a Comment