सुधांशु पांडे-अमेठी |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:Tue: 01Sep 2020; 08:50:00 PM
अमेठी: जनपद के पीपरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर अमेठी मार्ग पर जनता नगर के पास तेज रफ्तार आमने सामने हुई बाइक की भिड़ंत हो गयी जिसमें एक की मौत हो गयी है जबकि चार घायल बताए जा रहे हैं।
मृतक का नाम विपिन कुमार पुत्र मनीराम उम्र 28 वर्ष सुल्तानपुर जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। घायलों में राजकुमार चौरसिया भैरोपुर लंभुआ जिला सुल्तानपुर उम्र 38 वर्ष कुलदीप चौरसिया चौकिया थाना नंबर सुल्तानपुर उम्र 30 वर्ष बताया रहा है।
जानकारी के मुताबिक उक्त तीनों एक बाइक से थे जबकि दूसरी बाइक पर सवार मोहित उर्फ मनोज पुत्र कन्हैयालाल अमेठी जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र के बड़ा इस्माइलपुर गांव निवासी उम्र 25 वर्ष इसके साथ दूसरा घायल जो बाइक पर सवार था अज्ञात है। चारों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पीपरपुर थाना पुलिस पहुंचकर जांच कर रही है।
Post a Comment