सत्येंद्र तिवारी, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: sat, 02 Aug 2020; 10:15:00 PM
सुलतानपुर: जहाँ एक तरफ हरियाली को लेकर शासन बृक्षारोपण गांव से लेकर शहर तक करा रहा है वही वन माफिया पेड़ो की कटान से बाज नही आ रहे है,
धम्मौर थाना क्षेत्र के उघड़पुर बन्धुआकलां मार्ग पर हो रहे हरे पेड़ों की अवैध कटान पर बन दरोगा धीरेन्द्र कुमार यादव सख्त हो गए। चार लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी गयी। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुचे तो पेड़ काटकर ट्रैक्टर पर लदा था। एसओ धम्मौर रवि कुमार सिंह ने बताया कि वन दरोगा की तहरीर पर शंकर पुत्र कलपू,अजय पुत्र छोटेलाल,कलीम पुत्र सलीम,भोला सिंह पुत्र राम शरण सिंह के खिलाफ वन अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया गया है।आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
Post a Comment