सत्येंद्र तिवारी/सुधांशु पांडे| PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Tue ,04 Aug 2020; 12:53:00 PM
सुलतानपुर: धम्मौर थाना क्षेत्र के रसवादा मोड़ के निकट तेज रफ्तार आ रही टैंकर ने साइकिल सवार बच्चे को रौद दिया, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सूरज उम्र 14 साल पुत्र विनोद ,घर से बाजार अमरूद लाने जा रहा था, तभी अचानक तेज रफ्तार रफ्तार टैंकर कुचल दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुचे एसओ धम्मौर रवि कुमार ने बताया कि टैंकर को पकड़ लिया गया है उधर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जा रहा है। मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Post a Comment