अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in
Last Updated: Wed, 5 Aug 2020; 02:33:16 AM
सुलतानपुर: प्रधानमंत्री के आज होने वाले अयोध्या दौरे को लेकर सुलतानपुर पुलिस अलर्ट पर है, SP शिवहरि मीणा स्वयं लगातार भ्रमणशील हैं और जिले की सीमांओं पर सघन चेकिंग की जा रही है। साथ ही सभी क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष भी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील हैं।
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा प्रधानमंत्री के आज अयोध्या में प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर जनपद में शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद मे रात्रि में भ्रमणशील रहकर जनपद अय़ोध्या से लगे बार्डर के थानो कूरेभार, बल्दीराय, हलियापुर की सीमाओं को चेंक किया गया ।
थाना कूरेभार अन्तर्गत जमौली बार्डर तथा धनपतगंज, कूरेभार हलियापुर मोड, बल्दीराय अन्तर्गत देहली बजार, बहुरावां, थाना हलियापुर में आमघट, थाना गोसाईगंज में कटका बजार व थाना कोतवाली नगर में टेढ़ुई मोड पर लगे बैरियरो पर संघन चेकिंग कर डियुटी में लगे पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
सुलतानपुर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है और सभी थानाध्यक्ष अपने थाना क्षेत्र में लगातार भ्रमण और चेकिंग कर रहे हैं।
Last Updated: Wed, 5 Aug 2020; 02:33:16 AM
सुलतानपुर: प्रधानमंत्री के आज होने वाले अयोध्या दौरे को लेकर सुलतानपुर पुलिस अलर्ट पर है, SP शिवहरि मीणा स्वयं लगातार भ्रमणशील हैं और जिले की सीमांओं पर सघन चेकिंग की जा रही है। साथ ही सभी क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष भी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील हैं।
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा प्रधानमंत्री के आज अयोध्या में प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर जनपद में शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद मे रात्रि में भ्रमणशील रहकर जनपद अय़ोध्या से लगे बार्डर के थानो कूरेभार, बल्दीराय, हलियापुर की सीमाओं को चेंक किया गया ।
थाना कूरेभार अन्तर्गत जमौली बार्डर तथा धनपतगंज, कूरेभार हलियापुर मोड, बल्दीराय अन्तर्गत देहली बजार, बहुरावां, थाना हलियापुर में आमघट, थाना गोसाईगंज में कटका बजार व थाना कोतवाली नगर में टेढ़ुई मोड पर लगे बैरियरो पर संघन चेकिंग कर डियुटी में लगे पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
सुलतानपुर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है और सभी थानाध्यक्ष अपने थाना क्षेत्र में लगातार भ्रमण और चेकिंग कर रहे हैं।
Post a Comment