सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed,05 Aug 2020; 11:22:00 AM
अमेठी: मुंशीगंज थाना क्षेत्र के HAL गेट पर कानपुर से आ रहा DCM सुबह करीब 5:10 बजे अनियंत्रित होकर पलट गया। सड़क किनारे कुछ दुकानों के टीन शेड को तोड़कर DCM सड़क किनारे जाकर रुका। गनीमत रही कि इस हादसे के समय सड़क पर ज्यादा भीड़ नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सड़क पर भीड़ होने की स्थिति में बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता। ड्राइवर से मिली जानकारी के अनुसार पीछे का टायर एक्सल सहित टूट जाने से या हादसा हुआ। ड्राइवर नें यह भी बताया कि उसे भी किसी भी तरह का ज्यादा नुकसान या चोट नही आई है। सूचना पर मुंशीगंज थाना प्रभारी अंगद सिंह पहुचे औऱ स्थिति का जायजा लेकर आगे की कार्यवाही की। थाना प्रभारी नें ड्राइवर और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की।
Post a Comment