अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in
Last Updated: Fri, 14 Aug 2020; 07:24:00 PM
सुलतानपुर: राहुल नगर बाजार में हुई अनिल वर्मा की हत्या के मामले में लगातार पुलिस की कार्यवाही जारी है। घटना की सूत्रधार मृतक की पत्नी रेखा वर्मा और हत्या करने वाले दो अन्य हत्यारे पहले से ही सलाखों के पीछे हैं।
वही आज अखंडनगर थानाध्यक्ष बेचू सिंह यादव की टीम ने इसी हत्या में वांछित शनी कुमार सोनी पुत्र राम अवतार सोनी निवासी ग्राम लोकनाथपुर थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर को राहुलनगर बाजार से मुडिला जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया ।
पूछताछ में शनी कुमार सोनी ने खुलासा किया कि मृतक अनिल वर्मा की पत्नी से उसके नाजायज सम्बन्ध थे। इन सम्बन्धों के बीच मृतक अनिल वर्मा बांधक बन रहा था तो मैंने और रेखा वर्मा ने शाजिस रचकर अनिल वर्मा की हत्या करवाई थी ।
Last Updated: Fri, 14 Aug 2020; 07:24:00 PM
सुलतानपुर: राहुल नगर बाजार में हुई अनिल वर्मा की हत्या के मामले में लगातार पुलिस की कार्यवाही जारी है। घटना की सूत्रधार मृतक की पत्नी रेखा वर्मा और हत्या करने वाले दो अन्य हत्यारे पहले से ही सलाखों के पीछे हैं।
वही आज अखंडनगर थानाध्यक्ष बेचू सिंह यादव की टीम ने इसी हत्या में वांछित शनी कुमार सोनी पुत्र राम अवतार सोनी निवासी ग्राम लोकनाथपुर थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर को राहुलनगर बाजार से मुडिला जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया ।
पूछताछ में शनी कुमार सोनी ने खुलासा किया कि मृतक अनिल वर्मा की पत्नी से उसके नाजायज सम्बन्ध थे। इन सम्बन्धों के बीच मृतक अनिल वर्मा बांधक बन रहा था तो मैंने और रेखा वर्मा ने शाजिस रचकर अनिल वर्मा की हत्या करवाई थी ।
Post a Comment