सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:Wed,19Aug 2020; 07:52:00 PM
अमेठी: पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी तिलोई/गौरीगंज अर्पित कपूर के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों के विक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तिलोई सेमरौता मार्ग नहर पुल के पास से कार संख्या यूपी 33 बीटी मारूती सेलेरियो पर सवार 03 अभियुक्त धर्मेन्द्र सिंह, रवि तिवारी, मो0 आरिफ उर्फ पप्पू आदि को बुधवार सुबह गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त धर्मेन्द्र सिंह के कब्जे से 800 ग्राम अवैध गांजा, अभियुक्त रवि तिवारी के कब्जे से 400 ग्राम अवैध गांजा व अभियुक्त मो0 आरिफ उर्फ पप्पू के कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम तीनो गांजा विक्री हेतु ले जा रहे थे । लोग कार के कागज मांगने पर दिखा न सका । मामले में मोहनगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी है।
Post a Comment