अमित पांडेय, जयसिंहपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sat, 1 Aug 2020; 08:30:00 AM
कूरेभार:बकरीद के त्यौहार को लेकर क्षेत्र में अमन चैन कूरेभार की पुलिस थाना प्रभारी मनबोध तिवारी के नेतृत्व में क्षेत्र में पूरी तरह पुलिस मुस्तैद है शनिवार की सुबह से ही कूरेभार पुलिस चौक पर डटी है। इस दौरान उप निरीक्षक कमलेश दुबे, श्रीराम मिश्रा सहित दर्जनों पुलिसकर्मी व
व पीएसी के जवान मौजूद हैं क्षेत्र में अमन-चैन व्याप्त है।
बीती शाम प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस नें की थी पैदल गश्त
जिले में पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा आगामी त्यौहार बकरीद और रक्षाबंधन तथा कोरोना से बचाव के दृष्टिगत करीब 200 पुलिस कर्मियों के साथ दंगा नियंत्रण उपकरण से सुसज्जित होकर जिले के प्रमुख स्थानों पर भ्रमणशील रहकर पैदल गश्त किया गया था। जिले में किसी भी प्रकार का सार्वजनिक स्थल पर धार्मिक अथवा सामाजिक कार्यक्रम नही करने की अपील की गयी है। जिले में एहतियात के तौर पर धारा-144 लागू कर दी गयी है।
बकरीद त्यौहार के मद्देनजर एसपी नें क्षेत्रभ्रमण कर लिया जायजा
बकरीद त्यौहार के मद्देनजर प्रातः 06.00 बजे से प्रत्येक मस्जिद पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्युटी लगायी गयी है।समस्त क्षेत्राधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील है। पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा स्वयं पर्याप्त पुलिस बल के साथ भ्रमण कर रहे है।और लाउडस्पीकर के माध्यम से समस्त जनपद वासियों से त्यौहार को शान्ति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील कर रहे है।
Post a Comment