अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 2 Aug 2020; 05:15:00 PM
सुलतानपुर: जिले के थाना दोस्तपुर अंतर्गत पहाड़पुर रायपट्टी में विगत 23 जुलाई को हुई हरिप्रसाद पुत्र राम बदल जायसवाल की हत्या की घटना का घटना के मामले में एक और आरोपी को दोस्तपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक "शिवहरि मीणा" के द्वारा चलाए जा रहे अपराध व अपराधियो के रोकथाम व धरपकड़ के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवराज व क्षेत्राधिकारी कादीपुर सुरेंद्र कुमार के निर्देशन मे दोस्तपुर पुलिस द्वारा 25000 के इनामिया हिस्ट्रीशीटर वांछित अभियुक्त राम सहाय सिंह s/o स्व0 भवानी प्रसाद सिंह निवासी पहाड़पुर रायपट्टी थाना दोस्तपुर सुलतानपुर को 01 अदद तमन्चा 315 बोर 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार करने वाली टीम में SHO विजय कुमार सिंह, उ0नि0 आदित्य कुमार यादव, उ0नि0 कालिका प्रसाद, का0 विश्वजीत, का0 अजय कुमार पटेल, का0 अक्षय यादव शामिल रहे।
Last Updated: Sun, 2 Aug 2020; 05:15:00 PM
सुलतानपुर: जिले के थाना दोस्तपुर अंतर्गत पहाड़पुर रायपट्टी में विगत 23 जुलाई को हुई हरिप्रसाद पुत्र राम बदल जायसवाल की हत्या की घटना का घटना के मामले में एक और आरोपी को दोस्तपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक "शिवहरि मीणा" के द्वारा चलाए जा रहे अपराध व अपराधियो के रोकथाम व धरपकड़ के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवराज व क्षेत्राधिकारी कादीपुर सुरेंद्र कुमार के निर्देशन मे दोस्तपुर पुलिस द्वारा 25000 के इनामिया हिस्ट्रीशीटर वांछित अभियुक्त राम सहाय सिंह s/o स्व0 भवानी प्रसाद सिंह निवासी पहाड़पुर रायपट्टी थाना दोस्तपुर सुलतानपुर को 01 अदद तमन्चा 315 बोर 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार करने वाली टीम में SHO विजय कुमार सिंह, उ0नि0 आदित्य कुमार यादव, उ0नि0 कालिका प्रसाद, का0 विश्वजीत, का0 अजय कुमार पटेल, का0 अक्षय यादव शामिल रहे।
Post a Comment