अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 2 Aug 2020; 05:06:00 PM
सुलतानपुर: पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने आज "ऑपरेशन हंटर" की शुरुआत की। SP ने अधिकारियों को ब्रीफ करते हुए मीडिया को इस बात की जानकारी दी ।
SP ने बताया कि 5 अगस्त को प्रस्तावित प्रधानमंत्री के जनपद अयोध्या भ्रमण के दृष्टिगत सुलतानपुर पुलिस द्वारा विजय प्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक, फायर सर्विस उ0प्र0/नोडल अधिकारी जनपद सुलतानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक, अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या के दिशा-निर्देशन में ऑपरेशन हन्टर शुरू किया गया है, जिसके तहत जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्रों, जिसमें 1 उप निरीक्षक व 4 आरक्षियों, होमगार्ड व चैकीदार की छोटे थानों में 10, बड़े थानों में 15 एवं थाना को0नगर में 20 टीमें गठित की गयी है, जो अगले 03 दिवस जब तक प्रधानमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम सकुशल होने तक अपने क्षेत्रों में स्थित समस्त होटलों, ढाबों, सराॅयों, मैरिज हाॅल आदि की समुचित चेकिंग सुनिश्चित करेगी और इसके साथ ही साथ घर-घर जाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों के विषय में पूछ-ताछ व गोपनीय रूप से जानकारी कर पता करेगी कि कोई बाहरी व्यक्ति तो जनपद में आकर नही रूका है।
Last Updated: Sun, 2 Aug 2020; 05:06:00 PM
सुलतानपुर: पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने आज "ऑपरेशन हंटर" की शुरुआत की। SP ने अधिकारियों को ब्रीफ करते हुए मीडिया को इस बात की जानकारी दी ।
SP ने बताया कि 5 अगस्त को प्रस्तावित प्रधानमंत्री के जनपद अयोध्या भ्रमण के दृष्टिगत सुलतानपुर पुलिस द्वारा विजय प्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक, फायर सर्विस उ0प्र0/नोडल अधिकारी जनपद सुलतानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक, अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या के दिशा-निर्देशन में ऑपरेशन हन्टर शुरू किया गया है, जिसके तहत जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्रों, जिसमें 1 उप निरीक्षक व 4 आरक्षियों, होमगार्ड व चैकीदार की छोटे थानों में 10, बड़े थानों में 15 एवं थाना को0नगर में 20 टीमें गठित की गयी है, जो अगले 03 दिवस जब तक प्रधानमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम सकुशल होने तक अपने क्षेत्रों में स्थित समस्त होटलों, ढाबों, सराॅयों, मैरिज हाॅल आदि की समुचित चेकिंग सुनिश्चित करेगी और इसके साथ ही साथ घर-घर जाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों के विषय में पूछ-ताछ व गोपनीय रूप से जानकारी कर पता करेगी कि कोई बाहरी व्यक्ति तो जनपद में आकर नही रूका है।
Post a Comment