9 बज गए भइया: बड़ी ख़बरें- सही और सटीक अंदाज, सिर्फ़ प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया पर

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 16 Aug 2020; 09:00:00 PM
सुलतानपुर: उत्कृष्ट कार्य करने पर जिले में 4 पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान

सुलतानपुर: जनपद में कार्यरत 4 पुलिसकर्मियों को उनके बेहतर कार्य, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, जनता में पुलिस की छवि को सुधारने एवं साथ ही साथ कोरोना जैसी महामारी में जनता की सेवा करने लिए भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा उत्कृष्ट सेवा हेतु उत्कृष्ट सेवा पदक दिया जा रहा है। जिसमें उ0नि0 शिवकुमार थानाध्यक्ष मोतिगरपुर, उ0नि0 अखिलेश सिंह थानाध्यक्ष बल्दीराय, अरविन्द कुमार पाण्डेय थानाध्यक्ष कुडवार और उ0नि0 अजय प्रताप यादव SOG प्रभारी का नाम शामिल है।
सुलतानपुर: लम्भुआ पुलिस ने चोरी और अवैध शराब के आरोपियों पर की कार्यवाही

सुलतानपुर: थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त उदयभान सिंह चौहान पुत्र रामलौट सिंह चौहान निवासी ग्राम रामदत्त का पूरवा मौजा वरौआ भोजपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। इसके आलावा अवैध शराब बेचने के मामले में अंकित साहू उर्फ कल्लू पुत्र राम मनोहर साहू निवासी शिवगढ़, थाना लम्भुआ, असगर पुत्र इनताज अली निवासी कमरपुर थाना लंभुआ, हसन पुत्र नसरुद्दीन निवासी मोहम्मदपुर थाना लंभुआ को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सुलतानपुर: शांति भंग करने के मामले में 23 लोग धरे गए

सुलतानपुर: शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कूरेभार से 02, थाना कादीपुर से 05, थाना लम्भुआ से 01, थाना बल्दीराय से 03, थाना गोसाईगंज से 04, थाना मोतिगरपुर से 02, थाना अखण्डनगर से 06  कुल 23 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
सुलतानपुर: हाईवे पर चढ़ते समय वाहनों में टक्कर, बाल- बाल बचे

सुलतानपुर: रविवार को सायं 7 बजे पुलिस चौकी सेमरी के क्षेत्र में चकसोरा के पास डंपर और बोलेरो में आमने सामने टक्कर हो गयी। टक्कर में दोनों ड्राइवर बाल-बाल बच गए। बोलेरो जीप का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बोलेरो चालक राजेंद्र सुत मुन्नीलाल निवासी अंबेडकरनगर ने बताया डंपर चालक ने बोलोरो के नुकसान को बनवाने का वादा किया है। उमाकांत शुक्ला प्रभारी पुलिस चौकी सेमरी ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है।
सुलतानपुर: अटल जी की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

धम्मौर: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की द्वितीय पुण्यतिथि पर रविवार को इसौली विधानसभा क्षेत्र के धम्मौर मंडल द्वारा काली मां चबूतरा पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मंडल उपाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह के संयोजन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके दिखाएं मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए उन्हें अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
सुलतानपुर: गोमती मित्र रखते धाम का ध्यान, करते रहते नियमित श्रमदान

सुलतानपुर: गोमती मित्र मंडल का एकमात्र ध्येय है, सीता कुंड धाम की पौराणिकता बहाल रखना साथ ही वहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना होने देना। यही वजह है कि मौसम कितना भी प्रतिकूल हो गोमती मित्रों का श्रमदान कभी भी विराम नहीं लेता। रविवार साप्ताहिक श्रमदान होता है जिसमें सभी गोमती मित्र इकट्ठे होकर के पूरे तट परिसर,धाम परिसर एवं सीता उपवन की साफ सफाई करते हैं। साथ ही सायंकालीन होने वाली मां गोमती की महा आरती की तैयारियां की जाती है। रविवार 16 अगस्त को भी प्रातः 06:00 बजे से शुरू हुआ श्रमदान अनवरत 8:00 बजे तक चलता रहा।

Post a Comment

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget