प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 16 Aug 2020; 05:30:00 PM
सुलतानपुर: वैश्विक महामारी कोरोना शहरों के बाद अब धीरे- धीरे ग्रामीण क्षेत्रों में भी पैर पसार रहा है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का वीणा सुलतानपुर जिले के कुड़वार ब्लॉक के समाजसेवी एवं प्रधानपद प्रत्याशी शशिशेखर त्रिपाठी नें उठाया है।
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से जनमानस को बचाने हेतु जागरूकता महाअभियान के अंतर्गत ग्रामसभा कुड़वार के पूरे तिलक गांव में घर- घर जाकर जन संपर्क करते हुए जागरूकता का संदेश दिया गया l समाजसेवी शशि शेखर त्रिपाठी नें लोगों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की। कोरोना के बचाव हेतु लोगों को मास्क तथा हाथ धोने का साबुन वितरित किया l
समाजसेवी नें लोगों से अपील करते हुए कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की मजबूत होती पकड़ के बीच हमें कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए बचाव करते हुए अपना काम करना है। सैनिटाइजर का प्रयोग बार- बार करते रहना है। शशि शेखर त्रिपाठी ग्रामसभा के दर्जनों घरों में जाकर लोगों को परेशानी जानी और सभी को यथासंभव मदद का आश्वासन भी दिया।
आपको बता दें कि शशिशेखर त्रिपाठी इससे पहले नोएडा में पत्रकारिता के माध्यम से लोगों की बड़े स्तर पर मदद करते रहे हैं। लॉकडाउन के बीच परेशान हो रहे ग्रामसभा के कई लोगों की मदद भी की है और अपने ग्रामसभा में घर- घर जाकर लोगों की समस्या का शासन- प्रशासन के माध्यम से समाधान करते रहते हैं। ऐसे में ग्रामसभा में शशि शेखर त्रिपाठी सबके चहेते बने हुए हैं।
Post a Comment