प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 09 Aug 2020; 09:00:00 PM
अपर मुख्य सचिव, गृह, सूचना व यूपीडा ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गृह, सूचना व यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा आज जनपद सुलतानपुर का भ्रमण कर कैम्प आफिस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, पैकेज-02 पर पहुँचे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कर कार्य में तेजी लाने तथा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये।
सुलतानपुर: सांसद की अध्यक्षता में दिशा की बैठक 10 अगस्त को दूबेपुर विकास खण्ड प्रांगण में होगी आयोजित
सुलतानपुर: जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने बताया कि सांसद मेनका संजय गाँधी की अध्यक्षता में 10 अगस्त, 2020 को प्रातः 11 बजे दूबेपुर विकास खण्ड प्रांगण में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी (दिशा) की बैठक आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में उक्त बैठक का आयोजन पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में सुनिश्चित किया गया था। नगर क्षेत्र में कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए स्थान परिवर्तन कर दिया गया है।
सुलतानपुर: गोसाईंगंज पुलिस नें बीते 5 अगस्त से फरार हुए कोरोना मरीज को गिरफ्तार किया
सुलतानपुर: गोसाईंगंज पुलिस नें बीते 5 अगस्त से फरार हुए कोरोना मरीज को गिरफ्तार कर लिया है। यह कैदी अमेठी जिले के गौरीगंज से गिरफ्तार हुआ है। बताया जा रहा है कि यह मरीज एल 1 हॉस्पिटल से कई मरीजों का मोबाइल भी लेकर फरार हुआ था। यह मरीज सुलतानपुर जिले के गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के फरीदीपुर स्थित एल 1 हॉस्पिटल से फरार हुआ था।
सुलतानपुर: कल होने वाली बैठक को लेकर जिले में पहुँची सांसद मेनका गांधी
सुलतानपुर: कल होने वाली बैठक को लेकर सांसद मेनका गांधी जिले में पहुंच गई हैं। जिले में पहुँचकर सांसद ने कहा सुलतानपुर मेरा घर और परिवार है। कोरोना के कारण नही आ सकी, अब प्रत्येक महीने अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करूंगी।
साथ ही बताया कि दिल्ली में रहकर वो इस कोरोना काल के दौरान भी प्रतिदिन टेलीफोन के माध्यम से लोगों की समस्या सुनती और समाधान करती रहीं।
सुलतानपुर: सोशल मीडिया पर जातिगत टिप्पणी करना महंगा पड़ा, FIR दर्ज
सुलतानपुर: सोशल मीडिया पर जातिविशेष समुदाय पर टिप्पणी करना युवक को महंगा पड़ गया। सूचना पर हरकत में आई कूरेभार पुलिस नें मामले में FIR दर्ज कर लिया है। दरअसल, जिले के पत्रकार अमन पांडेय नें इस जातिगत टिप्पणी की लिखित सूचना भी कूरेभार पुलिस को दी थी। जिस पर पुलिस नें FIR दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी नें बताया कि मामले की विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है। मामला सोशल मीडिया पर जातिविशेष पर अभद्र टिप्पणी से जुड़ा हुआ है।
सुलतानपुर: गोमती मित्रों की कोशिश अब रंग ला रही है, जनता भी इसको समझ पा रही है
सुलतानपुर: गोमती मित्र मंडल द्वारा विगत आठ वर्षों से लगातार सीताकुंड धाम पर किए जा रहे स्वच्छता जागरूकता श्रमदान का असर अब पढ़ने लगा है और धाम पहुंचने वाले ज्यादातर श्रद्धालु पूरे धाम पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हैं, साथ ही नदियों में फेंकी जाने वाली पूजन सामग्री भी अब कुंड में ही डाली जाती है जिसे हर रविवार साप्ताहिक श्रमदान के दिन गोमती मित्रों द्वारा साफ किया जाता है,गोमती नदी की अविरल धारा का संकल्प गोमती मित्रों के साथ साथ सुल्तानपुर की जनता के दिलो-दिमाग पर भी छाने लगा है। रविवार 9 अगस्त को भी प्रातः 6:00 बजे से श्रमदान शुरू हुआ और पूरे धाम परिसर को साफ किया गया।
सुलतानपुर: कादीपुर में आज 2 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले
सुलतानपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कादीपुर में आज कुल 85 लोगों की एंटीजन किट से कोरोना जांच की गई जिसमें 2 व्यक्ति संक्रमित मिले।संक्रमितों में विनोद श्रीवास्तव पुत्र राम सहाय श्रीवास्तव निवासी अनिरुद्ध नगर कादीपुर एवं लुद्दन मोदनवाल पुत्र स्व0 श्यामलाल मोदनवाल शामिल हैं। विनोद श्रीवास्तव वकील एवं पत्रकार भी हैं। जिससे तहसील कादीपुर के वक़ीलों में चिंता बनी हुई है।
Post a Comment