सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 13 Aug 2020; 10:00:00 PM
मुंशीगंज/अमेठी: मुंशीगंज थाना क्षेत्र के सुलनपुर -रायबरेली मार्ग पर सनहा स्थित ममता स्टील फैक्ट्री के पास घात लगा कर बैठे दबंगों औऱ बदमाशों ने सेवानिवृत्त शिक्षक विद्याधर शुक्ल तथा उनके चचेरे भाई लल्लन शुक्ल तथा अन्य पर कुल्हाड़ी ,आरा लोहे की रोड से हमला कर दिया। जिससे उनको गंभीर चोटें आई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर मुंशीगंज थानाध्यक्ष अंगद सिंह व पुलिस बल के साथ पहुंचे तथा गंभीर रूप से घायल विद्याधर को संजय गांधी अस्पताल ले गए जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुये उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया,वाह इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत्य घोषित कर दिया। हमलावरों की तलाश में मुंशीगंज थानाध्यक्ष अंगद सिंह ने पूरे कुबरा गांव पुलिस बल तैनात कर के हमलावरों की तलाश जारी कर दी है। मौके से हमलावर फरार। हमलावरों की तलाश में गांव में भारी पुलिस बल मौजूद।
Post a Comment