अमित पांडेय, जयसिंहपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 13 Aug 2020; 10:15:00 PM
सेमरी बाजार, सुलतानपुर:
वैसे क्षेत्र में सड़कों के मरम्मत व निर्माण का काम जरूर हो रहा है।लेकिन गुणवत्ता की उम्मीद करना उचित नहीं होगा। लगभग 5000 की आबादी वाले सेमरी बाजार के लोगों की नाले में तब्दील हुई सड़क पर गंदा पानी व कीचड़ में चलना मजबूरी बन गई है । बार-बार जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से शिकायत करने के बाद क्षेत्रीय विधायक
सीताराम वर्मा ने सेमरी बाजार से बिरसिंहपुर मार्ग पर लगभग 400 मीटर नाले में तब्दील राजमार्ग को बनवाने का आश्वासन बाजार वासियों को दिया। क्षेत्र भ्रमण पर निकले क्षेत्रीय विधायक सीताराम वर्मा विधानसभा सदर को सूर्यनाथ सिंह, श्रीनिवास द्विवेदी,म जयप्रकाश द्विवेदी, रमाशंकर, नंद कुमार पांडेय ने सड़क दिखाकर अवगत कराया की बरसात में इस सड़क पर चलना दुर्लभ हो जाता है। विधायक ने लोगों की बातों को संज्ञान में लेते हुए तथा सड़क की दशा को देखते हुए सड़क उच्च करण का आश्वासन दिया ।
बताते चलें कि दिसंबर 2016 से अक्टूबर 2017 के बीच लगभग 24 माह में सेमरी से वेलवाई मार्ग का उच्चीकरण #मैसर्स ऐप्को इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड# द्वारा कराया गया था ।परंतु इसी सड़क से जुड़ी लगभग 400 मीटर सड़क आबादी के बीच होने के कारण अर्ध निर्मित दशा में पड़ी रह गई ।जिससे बाजार वासियों को बरसात के महीने में काफी असुविधा उठाने पड़ रही है। विधायक द्वारा सड़क उच्चीकरण के आश्वासन से बाजार बासियों में प्रसन्नता का माहौल है।सुरेंद्र यादव मंडल अध्यक्ष भाजपा सेमरी ने भी विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Post a Comment