आर० पी० मिश्र, ज्योतिष |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 19 Aug 2020; 07:45:00 PM
चीन के वुहान शहर से 26/12/2019 यानी अमावस्या, मूला, मकर लग्न में (प्रातः 07.58 बजे से 09.49 बजे तक) कोरोना वायरस सुर्खियों में आया। उस समय छह ग्रह अर्थात् सूर्य, चंद्रमा, बुध, बृहस्पति, शनि और केतु धनु राशि में थे।
धनु मकर राशि से बारहवाँ घर (अस्त) था। पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार मंगल वृश्चिक में, शुक्र मकर राशि में और राहु मिथुन राशि में था। शुक्र को छोड़कर पूरे आठ ग्रह इस महामारी को जन्म देने में सीधे तौर पर शामिल थे। उस समय शुक्र के पास अमृत संजीवनी थी और शुक्र ने कई लोगों को बचा लिया।
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार 15 सितंबर को आएगी वैक्सीन
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार 15 सितंबर को वैक्सीन आएगी। उनके अनुसार दिनांक 14 और 15 सितंबर 2020 को आठ ग्रह अपने अपने शुभ लक्षणों में होंगे। सोमवार दिनांक 14 सितंबर को कोरोना महामारी के लिए वैज्ञानिक वैक्सीन लाने में सफल होंगे और मंगलवार 15 सितंबर को इसकी घोषणा करेंगे।
दिनांक 14 सितंबर 2020 को द्वादशी है साथ में सोमवार अश्लेषा मेघा लग्न है। इसके साथ ही सर्वार्थसिद्धि योग भी है। दिनांक 15 सितंबर को मास शिवरात्रि, त्रयोदशी और सर्वार्थसिद्धि योग के अलावा भौम प्रदोष भी है। इसी दिन मेघा लग्न के साथ मंगलवार भी है और 8 ग्रह शुभ स्थिति में हैं। शिव के अवतार और संकटमोचन श्रीराम भक्त हनुमान जी के द्वारा ही कोरोना महामारी का अंत होगा और उस दिन मंगलवार है।
साभार---
Post a Comment