दयानंद पाण्डेय, बल्दीराय |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Tue, 04 Aug 2020; 03:05:00 PM
सुलतानपुर: बल्दीराय थाना क्षेत्र के देहली बाजार के समीप तेज रफ्तार से आ रही दो मोटरसाइकिल आमने सामने से टकरा आपस में टकरा गई। जिसमें एक मोटरसाइकिल पर सवार एक पुरुष और महिला गंभीर रुप से घायल हो गये। वहीं दूसरी मोटरसाइकिल सवार अपनी बाइक लेकर वहां से फरार हो गया। यह मामला देहली बाजर पेट्रोल टंकी के निकट का है। एक्सडेन्ट की सूचना पाते ही चौकी इन्चार्ज देहली बाजार खुर्शीद खान घटना स्थल पर पहुंच गये और लोगों से पूछताछ की। बहरहाल घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया है।
Post a Comment