अमित पांडेय, जयसिंहपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Tue, 18 Aug 2020; 01
7:48:00 PM
सुलतानपुर: जयसिंहपुर कोतवाली इलाके में सोमवार की शाम घर से बाजार जा रहे बाईक सवार चाचा भतीजे को अनियंत्रित पिकप वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें चाचा भतीजे गंभीर से रुप से घायल हो वहीं अंधेरे का लाभ उठाते हुए पिकअप चालक ₹ वाहन छोड़कर भाग निकला
राहगीरों की सूचना पर पहुची स्थानीय पुलिस ने घायल चाचा भतीजे को अस्पताल पहुचाया जहाँ हालत नाजुक बनी हुई है और पुलिस वाहन को कब्जे में लेकर जॉच पड़ताल में जुटी हुई है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमिलिया सिकरा थाना जयसिंहपुर निवासी जयसिंह पुत्र राम सिंह अपने भतीजे बिकास सिंह पुत्र अनिल सिंह के साथ मोटरसाइकिल से बगियागाव बाजार सोमवार देर शाम घर से बाजार करने जा रहे थे बगियागाव पीढ़ी मार्ग पर डोमनपुर गाँव के पास पहुँचे थे कि तभी बगियागाव की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकप ने दोनो को बाइक समेत अपने चपेट में ले लिया जिससे दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए अंधेरे का लाभ उठा पिकप चालक घटना स्थल पर पिकप छोड़ भाग गया ।
दुर्घटना की सूचनापर पहुचीं जयसिंहपुर पुलिस ने घायलों को जयसिंहपुर सीएचसी अस्पताल पहुचाया जहां दोनो की गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया जहां दोनो की हालत गम्भीर बनी हुई है।
Post a Comment