आशीष मिश्रा, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sat, 11 Aug 2020; 7:00:00 AM
खबर सुल्तानपुर से है न्याय की भींख माँग रहा बेबस मजबूर इंसान। दबंगो की दबंगई से आहत है गरीब इंसान। अपनी हद में ही निर्माण नही करवाने दे रहे पड़ोसी दबंग।
ग्रामसभा के खड़ंजा को पार कर पीड़ित की हद की जमीन को अपनी बता कर करवा रहे जबरन निर्माण। कोविड-19 महामारी फैले होने के चलते जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से न मिल पाने की दशा में रजिस्ट्री कर पीड़ित गरीब हौसिला प्रसाद सुत-रामलाल बीती 6 अगस्त को दर्ज करवा चुका है अपनी शिकायत।
मामला क्षेत्रीय पुलिस के संज्ञान में आने पर दोनों पक्षों का बीती 7 अगस्त को शांति भंग के अंदेशे में चालान कर दिया था। 2 दिनों बाद ही दबंगो द्वारा फिर से पीड़ित की जमीन पर जबरन निर्माण करने पर पीड़ित ने 112 डायल कर अपनी रक्षा के लिए बुलाई पुलिस, लेकिन पुलिस के आने से भी नही निकला कोई निष्कर्ष।
बड़ा सवाल उठता है अब कि पीड़ित गरीब को आखिर न्याय मिले तो मिले कैसे..? तो क्या अब अपनी ही हद में,रहने के लिए दबंगों के कहर से छत भी नही बनवा सकता गरीब इंसान..? रो रो कर मीडिया के सामने अपने दर्द बयां किया बेबस मजबूर गरीब इंसान ने!
धंमौर थाना क्षेत्र स्थित ग्रामसभा क़ानूपुर के गाँव नंदलाल का पुरवा का है ये पूरा मामला।
Post a Comment