प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sat, 15 Aug 2020; 5:05:00 PM
कोरोना वायरस महामारी से निपटते हुए भारत आज यानी 15 अगस्त को 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिले 73 साल बीत चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहरा कर ऐसे पहले गैर-कांग्रेसी पीएम बन चुके हैं जो लगातार 7वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहरा चुके हैं. देश की आजादी के 73 साल और 15 अगस्त 1947 के पहले हुए कई घटनाक्रम काफी महत्वपूर्ण है.
150 सालों की गुलामी की जंजीरें तोड़ने को बेकरार हो रहे भारत के लिए 15 अगस्त 1947 ही वह भाग्यशाली दिन था जब भारत को ब्रिटिश उपनिवेशवाद से स्वतंत्र घोषित किया गया और नियंत्रण की बागडोर देश के नेताओं को सौंप दी गई। भारत द्वारा आजादी पाना उसका भाग्य था, क्योंकि स्वतंत्रता संघर्ष काफी लम्बे समय तक चला और यह एक थका देने वाला अनुभव था, जिसमें अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने जीवन कुर्बान कर दिए।
प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया परिवार-- अपने प्राणों को देश के लिए समर्पित कर देने वाले भारत माता के अमर शहीदों को शत- शत नमन करता है।
1--- शुभम तिवारी, उपसंपादक की तरफ से 15 अगस्त की बहुत बहुत बधाई
4--- सौरभ तिवारी, आउटपुट हेड की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं
5--- अमित पाण्डेय जयसिंहपुर सुलतानपुर की ओर से 15 अगस्त की ढ़ेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं
8--- रामभवन प्रजापति, बल्दीराय सुलतानपुर की तरफ़ से आप सभी को 15 अगस्त की हार्दिक बधाई
10--- शैलजा कांत तिवारी, टीम सुलतानपुर की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई
Post a Comment