एस0 के उपाध्याय, कादीपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sat, 08 Aug 2020; 06:40:00 PM
सुलतानपुर: जिले के नगर क्षेत्र के साथ-साथ गांव और कस्बे में बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या जहां एक ओर प्रशासन के लिए चुनौती बन रही है वहीं आम लोग भी व्यापक रूप में इस महामारी से दो-चार हो रहे हैं। अब बात अगर कादीपुर की करें तो स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अन्तर्गत आज कोविड 19 की निःशुल्क जांच कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ संजीव कुमार पांडे की देखरेख में कुल 60 व्यक्तियों की हुई। जिसमें श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव व अमन सोनी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। डाक्टर संजीव कुमार पांडे ने बताया कि जब तक हम स्वयं सावधानी पूर्वक रहकर कोविड 19 के नियम निर्देशों को नहीं मानेंगे तब तक खतरा पूरी तरह से बना रहेगा। इसलिए सोशल डिस्टेंस जरूरी है। बाहर अनावश्यक रूप से न घूमें यदि बहुत आवश्यक हो तो मुंह पर मास्क लगाकर बाहर निकलें। साबुन से बार-बार हाथ धोते रहें। आपको बता दें कादीपुर क्षेत्र में लगातार एक दो पाज़िटिव केस मिलने से स्थिति गम्भीर होती दिख रही है।
Post a Comment