अमित पांडेय, जयसिंहपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Fri, 7 Aug 2020; 10:00:00 AM
सेमरी बाजार, सुलतानपुर:क्षेत्र में फैल रहे पशुओं के संक्रमण रोग की वजह से पशुपालकों में काफी आक्रोश व्याप्त है। बार-बार सूचना देने के बाद भी डॉक्टर टीकाकरण का कार्य नहीं कर रहे हैं ।पशुओं के मरने से पशुपालक परेशान।
बताया जाता है कि पशु सेवा केंद्र महमूदपुर सेमरी के अधीनस्थ गांव मौकेडीह,सबई, महमूदपुर, चिरानेडीह, छितौनी ,महुआपोखर , जयसिंहपुर खुर्द, पुरकेडीह,महमूदपुर सलाहपुर जैसे तमाम गांवों में खुरपका,मुहपका रोग पशुओं में फैलता जा रहा है। जुलाई माह बीत जाने के बाद भी पशुओं के टीकाकरण पशुपालन विभाग द्वारा नहीं कराया गया, जिससे पशुपालकों के जानवरों को रोगों का सामना करना पड़ रहा है तथा मुंह पका खुर पका रोग से पशु बीमार होकर पशु कमजोर हो रहे हैं व मर रहे हैं।
संतराम, हंसराज पाल,जंजाली,पंचबहादुर मौर्य, जयकरन सहित कई पशु पालकों ने बताया कि विगत वर्षों में जून से जुलाई अंत तक पशुओं के टीकाकरण का कार्य पशुपालन विभाग द्वारा टीम गठित करके कर दिया जाता था ।परंतु इस वर्ष अभी तक टीकाकरण न होने से विभाग की लापरवाही साबित हो रही है जिसका खामियाजा पशुपालकों को उठाना पड़ रहा है ।सुभाष चंद्र निवासी ग्राम मौकेडीह ने बताया कि टीकाकरण न होने से उनकी भैंस मर गई।
इस संबंध में पशु सेवा केंद्र महमूदपुर सेमरी के प्रभारी डा0 राजेश वर्मा पशुधन प्रसार अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही वैक्सीनेशन पशुओं का कर दिया जाएगा।बिलंब होने के लिए कुछ भी बताने से कतराते रहे।
Post a Comment