दो D.B.B.L. लाइसेंसी गन व दो कार डिजायर एवं वैगनार भी बरामद
अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.inLast Updated: Fri, 7 Aug 2020; 06:48:00 PM
सुलतानपुर: कल जिले के थाना दोस्तपुर अंतर्गत ग्राम ताजुद्दीनपुर में अंकुश चौहान पुत्र मनौज चौहान, रिक्शा से घर निर्माण का सामान लेकर जा रहा था । रास्ते में फैज पुत्र फिरोज बाइक से आ रहा था । बाइक और रिक्सा आपस में टच हो गया । जिससे विवाद हो गया था और फैज के तरफ के लोगों ने मनोज चौहान के पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया था, जिसमे मनोज की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया था।
आज दोस्तपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाए जा रहे अपराध व अपराधियो के रोक थाम व धरपकड़ के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के निर्देशन मे वांछित अभियुक्तों तौकीर अहमद, सादाब खाँ, नसीरुद्दीन, आलम खाँ, सरफराज खान, जावेद निवासी ग्राम शैलखा थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर को गोसैसिंहपुर तिराहा से गठित टीम द्वारा गिरफ्तार किया, तथा अभियुक्तों के कब्जे से 2 DBBL लाइसेंसी गन व दो कार डिजायर एवं वैगनार बरामद कर सीज किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
कार्यवाही में शामिल टीम में उ0नि0 कालिका प्रसाद, उ0नि0 आदित्य कुमार यादव, उ0नि0 दीपनरायन यादव, का0 दुर्गेन्द्र, का0 अजय कुमार पटेल, का0 अक्षय यादव, का0 अरविन्द राम, का0 अजय कुमार शामिल रहे।
Post a Comment