अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in
Last Updated: Sun, 9 Aug 2020; 06:55:00 PM
सुलतानपुर: दोस्तपुर में कोरोना मरीजों की बाढ़ सी आ गयी है, संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज CHC दोस्तपुर की टीम द्वारा कुल 98 लोगों की जांच की गयी, जिसमे में 8 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई।
संक्रमित पाए गए लोगों में इक़बाल पुत्र मासूक अली निवासी नई बाजार दोस्तपुर, शाहजहां पत्नी मासूक अली निवासी नई बाजार दोस्तपुर, अरुण कुमार पुत्र मक्खनलाल निवासी कजियाना दोस्तपुर, छोटू पुत्र लल्लू प्रसाद निवासी पांडेटोला दोस्तपुर, मक्खनलाल पुत्र रामदास निवासी कजियाना दोस्तपुर, रिज़वाना, शाहबाज निवासी नई बाजार दोस्तपुर, प्रवीण पांडेय पुत्र दिलीप पांडेय निवासी पांडेटोला दोस्तपुर हैं।
मरीजों की पुष्टि अधीक्षक CHC दोस्तपुर डॉक्टर रत्नाकर ने की।
आपको बता दें दोस्तपुर में लगातार पाज़िटिव केस मिलने से स्थिति गम्भीर होती दिख रही है। हालांकि प्रशासन पूरी तरह सतर्क और अलर्ट रहकर कोरोना मामलों को कम करने की पूरी कोशिश कर रहा है।
Last Updated: Sun, 9 Aug 2020; 06:55:00 PM
संक्रमित पाए गए लोगों में इक़बाल पुत्र मासूक अली निवासी नई बाजार दोस्तपुर, शाहजहां पत्नी मासूक अली निवासी नई बाजार दोस्तपुर, अरुण कुमार पुत्र मक्खनलाल निवासी कजियाना दोस्तपुर, छोटू पुत्र लल्लू प्रसाद निवासी पांडेटोला दोस्तपुर, मक्खनलाल पुत्र रामदास निवासी कजियाना दोस्तपुर, रिज़वाना, शाहबाज निवासी नई बाजार दोस्तपुर, प्रवीण पांडेय पुत्र दिलीप पांडेय निवासी पांडेटोला दोस्तपुर हैं।
मरीजों की पुष्टि अधीक्षक CHC दोस्तपुर डॉक्टर रत्नाकर ने की।
आपको बता दें दोस्तपुर में लगातार पाज़िटिव केस मिलने से स्थिति गम्भीर होती दिख रही है। हालांकि प्रशासन पूरी तरह सतर्क और अलर्ट रहकर कोरोना मामलों को कम करने की पूरी कोशिश कर रहा है।
प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया की अपील
कोरोना दोस्तपुर में तेजी से बढ़ रहा है, समय है स्वयं अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने की। ऐसे में जब तक हम स्वयं सावधानी पूर्वक रहकर कोविड- 19 के नियम निर्देशों को नहीं मानेंगे तब तक खतरा पूरी तरह से बना रहेगा। इसलिए सोशल डिस्टेंस जरूरी और कारगर है। प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया आप सभी से अपील करता है कि बाहर अनावश्यक रूप से न घूमें यदि बहुत आवश्यक हो तो मुंह पर मास्क लगाकर ही बाहर निकलें। साबुन से बार-बार हाथ धोते रहें।
Post a Comment