सुलतानपुर: स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन कोरोना के कारण शासन के निर्देशानुसार ही होगा -डीएम।

अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in
Last Updated: Thu, 13 Aug 2020; 06:48:00 PM

सुलतानपुर: जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के आयोजन से सम्बन्धित बैठक में  लिये गये निर्णय के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) होने के कारण शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जनपद में 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस की 73 वीं वर्षगांठ के पावन पर्व पर जनपद, तहसील एवं ब्लाक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रत्येक तहसील/विकास खण्ड/नगर पालिका/नगर पंचायत पर भारत की स्वाधीनता की 73 वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता संग्राम के स्मरण में महापुरूषों की मूर्तियों एवं शिलालेखों की सफाई तथा प्रकाश व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) होने के कारण शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर प्रातः 6.30 बजे जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं में बालक/बालिकाओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी। प्रातः 07.30 बजे नगर में स्थित महान विभूतियों की मूर्तियों पर मार्ल्यापण, प्रातः 07.30 बजे से प्रातः 07.45 बजे जनपद के समस्त विकास खण्डों में स्थापित शिलापटों की सफाई व खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा मार्ल्यापण किया जायेगा। उन्हांने बताया कि प्रातः 08.00 बजे समस्त सरकारी/अर्द्धसरकारी भवनों एवं समस्त शिक्षण संस्थाओं पर ध्वजारोहण और राष्ट्रगान, प्रातः 08.30 बजे पंत स्टेडियम में बालक दौड़ 800 मीटर व बालिका दौड़ 400 मीटर प्रतियोगिता तथा पुरस्कार वितरण, प्रातः 08.45 बजे कलेक्ट्रेट तथा अन्य संस्थाओं में वृक्षारोपण कायक्रम आयोजित किये जायेंगे।
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि प्रातः 10.00 बजे जिला कारागार में फल वितरण एवं वृक्षारोपण अपराध निरोधक समिति द्वारा किया जायेगा, प्रातः 10.30 बजे सुलतानपुर क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा मजरूह सुलतानपुरी उद्यान की साज-सज्जा, सफाई एवं वृक्षारोपण होगा। इसी प्रकार पूर्वान्ह 11.00 बजे जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण सहित जनपद के सभी नगर पंचायतों में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर फल वितरण कराया जायेगा। दोपहर 12.00 बजे वीर नारियों का सम्मान जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी के तत्वाधान में तथा अपरान्ह 04.00 बजे से सायं 06.00 बजे तक पं. राम नरेश त्रिपाठी सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन जायेगा।

स्वतंत्रता दिवस की व्यवस्थाओं के लिए मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स बने पर्यवेक्षण अधिकारी
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स को पर्यवेक्षण अधिकारी बनाया है। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है, वे पूरी निष्ठा व लगन के साथ उसका निर्वहन करेंगे। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अधिशाषी अधिकारियों को कार्यक्रम स्थलों पर साफ-सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों एवं विकास खण्ड अधिकारियों को समयानुसार कार्यक्रम सम्पादित कराने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget