सुधांशु पांडे-अमेठी |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Mon, 10 Aug 2020; 08:17:00 PM
अमेठी: बीती रात करीब 8:20 पर दिनेश पाल पुत्र स्वर्गीय स्वामी नाथ पाल ग्राम टिकरिया गौरीगंज माता जी की दवा लाने अमेठी गए थे। वापस आते समय पूरे प्रेम, चर पुलिया के पास तेज रफ्तार से आ रहा अनियंत्रित ट्रक UP36T3132 ने मोटरसाइकिल पर सवार दिनेश पाल (अल्फा टेंट हाउस)को टक्कर मार दी जिससे दिनेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पाकर अमेठी कोतवाली प्रभारी श्याम सुंदर तत्काल मौके पर पहुचे। 108 एम्बुलेन्स जो मौके पर लगभग 2 घण्टे इंतज़ार करने के बाद भी नही पहुँच पाई, फ़ोन करने पर ड्रावर ने बताया कि गाड़ी मे तेल नही है, हादसा इतना गम्भी और दर्दभरा था कि देखते देखते मौके पर भीड़ जमा होने लगी। जिसकी सूचना भाजपा नेता राजेश मसाला व आशीष शुक्ला को मिली और वो भी मौके पर पहुचे। पुलिस ने मौके से कुछ ही दूर ट्रक को भी ग्रामीणों की सहियोग से पकड़ लिया। लाश को तत्काल पुलिस ने कब्ज़े मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए गौरीगंज भेज दिया।108 की इस कार्यशैली पर राजेश मसाला ने कड़ी कार्यवाही की मांग की जिसका आश्वासन CO अमेठी ने दिया और कड़ी कार्यवाही का विश्वास दिलाया।
Post a Comment