अमित पांडेय, जयसिंहपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Mon, 3 Aug 2020; 08:20:00 PM
सेमरी बाजार, सुलतानपुर:
हाईवे पर खड़ा सूखा पेड़ किसी भी समय राहगीरों को घायल कर जानलेवा साबित हो सकता है।
सड़क किनारे सूखे खड़े पेड़ो की डालों ,टहनियों से राहगीरों के घायल होने, चोटिल होने, व दबकर मरने की खबरें पढ़ी व सुनी जाती हैं।परंतु प्रशासन सबक सीखने को तैयार नहीं है।
मामला टांड़ा बांदा हाईवे संख्या 128 से जुड़ा है।जहां मुईली मोड़ के पास खड़ा विशालकाय सूखा पेड़ सड़क के किनारे खड़ा है। जिससे किसी भी समय डाल गिरने,पेड़ गिरने से किसी भी समय जानलेवा दुरघटनाऐं हो सकती हैं।जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़े हुए हैं।
Post a Comment