प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Mon, 03 Aug 2020; 07:45:00 PM
सुलतानपुर: रक्षाबंधन पर जिले की पुलिस अलर्ट नजर आयी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कुड़वार थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय अपने साथी पुलिस कर्मियों के साथ कुड़वार कस्बे में फ्लैग मार्च करते नजर आए। थानाध्यक्ष कस्बे में गश्त के दौरान दुकानों पर लगी भीड़ को हिदायत देते हुए दूरी बनाये रखने की अपील की।
वहीं बल्दीराय में पुलिसकर्मियों नें स्कूली बच्चों से राखी बंधवाकर खुशी का इजहार करते नज़र आये। बल्दीराय थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह थानाक्षेत्र के महर्षि दयानंद सरस्वती इंटर कालेज बहुरावां की छात्राओं से राखी बंधवाते नज़र आये। इस मौके पर पुलिसकर्मियों नें उन्हें मिठाई खिलाई और उपहार भी दिया। पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर स्कूली बच्चे भी ख़ुशी से गदगद नजर आए।
सभी फ़ोटो साभार(सोशल मीडिया)
Post a Comment