PrakashNewsOfIndia.in
Last Updated: Wed, 5 Aug 2020; 010:28:00 PM
सुलतानपुर/कादीपुर: देश और विदेश में आज अयोध्या के राम मंदिर भूमि-पूजन की चर्चा है। सभी जगह लोगों में हर्ष उल्लास देखा जा रहा है। कहीं, पूजा की गई तो कहीं लोग भजन गाकर अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर में साथ दिखे। देश के प्रधानमंत्री अयोध्या पहुंचकर भूमी पूजन किया। कई 100 साल बाद राम भक्तों का सपना सच होने जा रहा है। रामनगरी अयोध्या में यह रामकथा का नया अध्याय है, 492 वर्ष तक चली संघर्ष-कथा का अपना 'उत्तरकांड' है। अयोध्या तो न्यारी ही छटा में है। सड़कों के किनारे पीले रंगे मकान शुभ कार्य का संदेश दे रहे हैं। कोई घर ऐसा नहीं, जिस पर भगवा पताका न लहरा रही हो। सड़कों पर रंगोली सज रही है, कतारबद्ध किए जा रहे दीपक कल्पना को उसी समय में धकेल रहे हैं कि जब चौदह वर्ष का वनवास समाप्त कर प्रभु श्रीराम अपनी अयोध्या लौटे होंगे।
इसी क्रम में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के बड़े पुत्र कुश जी की राजधानी कुशभवनपुर वर्तमान नाम सुल्तानपुर में ऎतिहासिक स्थल भगवान् श्री राम जी के अनन्य भक्त हनुमान के बिजेथुआ महावीरन में भी धूम धाम से भूमिपूजन समारोह को मनाया गया । पूरा बिजेथुआ महावीरन द्वीपों से जगमगा गया।हनुमानजी के अनन्य भक्त सर्वेश मिश्रा ने बिजेथुआ महावीरन में 5100 द्वीपों का प्रज्वलन करते हुए 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।जिसके उपरांत खीर का प्रसाद वितरण किया गया।पूरा विजेथुआ धाम द्वीपों से जगा गया।
इस अवसर पर सर्वेश मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि, हनुमान भक्तों के आदेश से मुझे सेवा करने के लिए अवसर दिया गया आप सबके लिए कृतज्ञ हूं कम समय में यह अद्भुत कार्यक्रम बिजेथुआ महावीरन धाम में एक और अनोखा मिसाल बना।बि धाम प्रांगण के लिए हर प्रयास करता रहूंगा ।
इस अवसर पर विधायक कादीपुर राजेश गौतम, सर्वेश मिश्रा सीओ सिटी कादीपुर सुरेंद्र कुमार, कोतवाल कादीपुर, सुनील सोनी मंडल अध्यक्ष करौंदी कला, रितेश दुबे मंडल महामंत्री करौंदी कला, विरू मिश्रा मुख्य पंडा बिजेथुआ, शनिमहाराज बिजेथुआ धाम , सचिन सचिन मोदनवाल, राहुल पांडेय गायक, शशांक दुबे, संदीप दुबे, समेत दर्जनों हनुमान भक्त मौजुद रहे ।
Post a Comment