सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu: 11 Aug 2020; 08:04:00PM
अमेठी: जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने संयुक्त रूप से कल देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर सभी उप जिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने भूमि विवाद निस्तारण, आपसी रंजिश, अपराध रोकथाम, विवेचना निस्तारण, अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पाबंदी की कार्यवाही, गुंडाएक्ट, जिलाबदर एवं हिस्ट्रीशीटर आदि की समीक्षा किया तथा अपराधियों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए। भूमि विवाद को लेकर जिलाधिकारी में सभी उप जिलाधिकारियों को विशेष भूमि विवाद निस्तारण अभियान के अंतर्गत 13 अगस्त तक लंबित प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी थानाध्यक्षों को अपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों का प्राथमिकता के आधार पर अभियान चलाकर शस्त्र लाइसेंस जमा करने, निलंबन व निरस्तीकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही कोविड-19 के दृष्टिगत कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित एवं सतर्क रहते हुए अपनी-अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी सीओ व थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि आगामी त्यौहारों जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस, मोहर्रम पर इस बार कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे सभी लोग अपने घर में पूजा इत्यादि करेंगे, इसके लिए सभी अपने-अपने क्षेत्रों में संभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर उन्हें पूर्व से ही अवगत करा दें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
Post a Comment