सत्येंद्र तिवारी, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Tue, 11 Aug 2020; 08:06:00 PM
सुलतानपुर: धम्मौर थाना क्षेत्र के रामापुर हाजी पट्टी में युवक विजय शुक्ला को बीते 6 जुलाई को शाम लगभग 8 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बिजली के तार बिछाने को लेकर गांव में दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। जिसमें एक पक्ष से उदय राज चौहान और दूसरे पक्ष से राजेंद्र पांडे थे। एक पक्षीय पैरवी विजय शुक्ला की तरफ से की जा रही थी,जो राजेंद्र पांडेय को नागवार गुजरी। धम्मौर थाना अध्यक्ष रवि कुमार सिंह ने बताया कि विजय शुक्ला हत्या का मुख्य अभियुक्त राजेंद्र पांडे व सहयोगी उमेश कुमार ठाकुर को असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
Post a Comment