अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in
Last Updated: Thu, 6 Aug 2020; 03:38:00 PM
सुलतानपुर: जिले के थाना दोस्तपुर अंतर्गत ग्राम ताजुद्दीनपुर में अंकुश चौहान पुत्र मनौज चौहान, उम्र- 14, रिक्शा से घर निर्माण का सामान लेकर जा रहा था । रास्ते में फैज पुत्र फिरोज, उम्र- 15 वर्ष बाइक से आ रहा था। बाइक और रिक्सा आपस में टच हो गया । जिसके बाद तू-तू, मै-मै हो गई । दोनो गांवो सैलखा और ताजुद्दीनपुर के प्रधानों नें बुलाकर बच्चों में समझौता करवा दिया । पर बात कुछ कम बनी जिसपर आज सुबह दोनो पक्षों में बैठकर पुनः समझौता होना था उसी के तहत जब समझौता के लिए लोग आए तो दोनो पक्षों में मार-पीट शुरु हो गई । जिसके बाद सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष दोस्तपुर विजय सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले को शांत कराते हुए उच्चाधिकारियों को सूचना दी गयी जिस पर SP शिवहरि मीणा खुद मौके पर पहुंचे और साथ ही ADM प्रशासन हर्षदेव पांडेय, ASP शिवराज, SDM, CO कादीपुर सुरेन्द्र कुमार एवं कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचीं। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने मीडिया को बताया कि 6-7 लोगों को चोट आयी है, 2 लोगों को जिला अस्पताल रेफेर किया गया है , मौके पर पुलिस बल तैनात है, शांति व्यवस्था बनी हुई है। मनोज चौहान की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, 7 लोगों की गिरफ़्तारी की गयी है, शेष विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वहीँ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया से बातचीत में कहा कि कुछ लोगों द्वारा इसे दो समुदायों का विवाद बताया जा रहा है, जबकि यह सिर्फ दो बच्चों या दो परिवारों का विवाद है। दो समुदायों के विवाद की बात असत्य है।
Last Updated: Thu, 6 Aug 2020; 03:38:00 PM
सुलतानपुर: जिले के थाना दोस्तपुर अंतर्गत ग्राम ताजुद्दीनपुर में अंकुश चौहान पुत्र मनौज चौहान, उम्र- 14, रिक्शा से घर निर्माण का सामान लेकर जा रहा था । रास्ते में फैज पुत्र फिरोज, उम्र- 15 वर्ष बाइक से आ रहा था। बाइक और रिक्सा आपस में टच हो गया । जिसके बाद तू-तू, मै-मै हो गई । दोनो गांवो सैलखा और ताजुद्दीनपुर के प्रधानों नें बुलाकर बच्चों में समझौता करवा दिया । पर बात कुछ कम बनी जिसपर आज सुबह दोनो पक्षों में बैठकर पुनः समझौता होना था उसी के तहत जब समझौता के लिए लोग आए तो दोनो पक्षों में मार-पीट शुरु हो गई । जिसके बाद सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष दोस्तपुर विजय सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले को शांत कराते हुए उच्चाधिकारियों को सूचना दी गयी जिस पर SP शिवहरि मीणा खुद मौके पर पहुंचे और साथ ही ADM प्रशासन हर्षदेव पांडेय, ASP शिवराज, SDM, CO कादीपुर सुरेन्द्र कुमार एवं कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचीं। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने मीडिया को बताया कि 6-7 लोगों को चोट आयी है, 2 लोगों को जिला अस्पताल रेफेर किया गया है , मौके पर पुलिस बल तैनात है, शांति व्यवस्था बनी हुई है। मनोज चौहान की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, 7 लोगों की गिरफ़्तारी की गयी है, शेष विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वहीँ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया से बातचीत में कहा कि कुछ लोगों द्वारा इसे दो समुदायों का विवाद बताया जा रहा है, जबकि यह सिर्फ दो बच्चों या दो परिवारों का विवाद है। दो समुदायों के विवाद की बात असत्य है।
Post a Comment