प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Mon, 20 July 2020; 09:00:00 PM
सुलतानपुर: जिलाधिकारी नें की सभागार में बैठक, WHO की सभी गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश
सुलतानपुर: अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले नहीं तो होगी कार्यवाही। कोरोना महामारी से बचाव के लिए जिला अधिकारी सी0 इंदुमती की अध्यक्षता में पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में बैठक कर अधिकारियों को डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइन के अनुसार कार्य करने की हिदायत देते हुए कहा कि हॉटस्पॉट जोन में कोई भी गतिविधि चालू नहीं होगी। इसके साथ ही आवश्यक सेवाओं को संचालित कराया जाएगा। सोमवार की सुबह 10:00 बजे से सभा कक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए बैठक का आयोजन किया गया बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी सी इंदुमती ने कड़ाई से निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया।
सुलतानपुर: जिले में 400 के पार पहुंचा कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा
सुलतानपुर: जिले में 400 के पार पहुंचा कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा। 21 नये कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। जिसमें पुलिस ऑफिस में कार्यरत 2 व्यक्ति भी संक्रमित पाए गए हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे कैम्प कार्यालय के 7 कर्मियों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी है। अब तक जिले में कुल 409 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। CMO डॉ सीबीएन त्रिपाठी ने प्रेस रिलीज के माध्यम से पुष्टि की है।
सुलतानपुर: भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न
अमित पाण्डेय, जयसिंहपुर: विधान सभा जयसिंहपुर के कार्यकर्ताओं के वर्चुअल सम्मेलन विधायक सीताराम वर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुआ।सम्मेलन राज मांटेसरी इंटर कालेज के हाल में संपन्न हुआ।सम्मेलन में भाजपा के क्षेत्रीय कार्यकर्ता विवेक सिंह जिला महामंत्री,विजय प्रकाश सिंह,कमलाकांत सिंह, गुलाब चंद्र अग्रहरि, अखिलेश सिंह, दीप नारायण दूबे सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।
सुलतानपुर: गोसाईंगंज पुलिस ने किया दर्जनों का चालान
सुलतानपुर: एसओ गोसाईगंज हरिराम यादव सैफुल्ला गंज बाजार में चेकिंग लगाकर दर्जनों वाहन चालकों का चालान किया ।इस दौरान हजारों का समन शुल्क वसूला ।पुलिस ने लॉक डाउन का पालन करने के लिए क्षेत्रवासियों को जागरूक किया ।एसओ हरिराम यादव ने कहा कि क्षेत्र में स्थित जो दुकानदार चार से अधिक लोगों की भीड़ लगाते पकड़े पाए गए उन्हें दंड दिया जाएगा।
सुलतानपुर: जयसिंहपुर क्षेत्र की बिरसिंहपुर बाजार बंद
अमित पाण्डेय, जयसिंहपुर: थाना जयसिंहपुर की प्रमुख बाजार बिरसिंहपुर की दूकानों को पुलिस ने सोमवार को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बंद कराया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के प्लांट-2 निदूरा बिरसिंहपुर के कर्मचारियों के बिरसिंहपुर बाजार में किराए में निवास करने व मार्केटिंग करने से संक्रमण की संभावना बढ़ गई थी ।संक्रमण से बचने के लिए पुलिस ने बाजार की सभी दूकानों को बंद करा दिया है। मो. अकरम खां प्रभारी पुलिस चौकी बिरसिंहपुर ने बताया कि आदेश के अनुपालन में बाजार बंद करने की अपील है।
सुलतानपुर: राहुलनगर में फांसी लगाकर युवक ने दी जान
सुलतानपुर: आज शाम लगभग 4:00 बजे जिले के अखंडनगर थाना अंतर्गत ताजुद्दीनपुर में अनिल वर्मा पुत्र स्वर्गीय शिवराम वर्मा, उम्र 35 वर्ष ने बाजार स्थित अपनी सौंदर्य प्रसाधन की दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार सामान खरीदने जब दुकान पर ग्राहक पहुंचे, तो घटना की जानकारी हुई। घटना की खबर फैलते ही बाजार वासियों की भीड़ इकट्ठा हो गई लोगों की सूचना पर राहुलनगर पुलिस चौकी इंचार्ज और अखंडनगर थानाध्यक्ष फोर्स के साथ पहुंचे और घटना की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने लाश को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Post a Comment