बुलेटिन 09:00PM; सुलतानपुर की बड़ी खबरें

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Tue, 21 July 2020; 09:00:00 PM

सुलतानपुर: जनपद में आज 4 वर्ष की बच्ची समेत 4 कोरोना संक्रमित मिले
सुलतानपुर: कोरोना मरीजों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। आज 19 जुलाई, 2020 को प्रेषित कोविड-19 सैम्पल्स की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें से 290 निगेटिव तथा 4 व्यक्ति कोविड-19 पाजिटिव पाये गये हैं। कोरोना पाजिटिव पाये गये व्यक्तियों में 1. राजाराम दुबे, भिखी पांडेय का पुरवा धनपतगंज, 2. लाडो उम्र 4 वर्ष, रुहट्टागली सुल्तानपुर, 3.बिन्जू अग्रहरि, चौक घंटाघर सुल्तानपुर, 4. परमेन्द्र विक्रम सिंह, शास्त्रीनगर सुल्तानपुर शामिल हैं। सभी कोरोना मरीजों की पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुल्तानपुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके की।

सुलतानपुर: कादीपुर तहसील में लगभग 02 वर्षों तक नायब तहसीलदार रहे विवेक कुमार सिंह की कोरोना से मौत पर DM नें जताया शोक!

सुलतानपुर: जिलाधिकारी 
सी0 इन्दुमती ने कोविड-19 के संक्रमण से जनपद की कादीपुर तहसील में लगभग 02 वर्षों तक नायब तहसीलदार रहे विवेक कुमार सिंह की हुई असामयिक मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है तथा स्वर्गीय विवेक कुमार सिंह के शोक संतप्त परिवार को धैर्य, साहस एवं सहन शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। स्वर्गीय विवेक कुमार सिंह विनम्र एवं आकर्षक व्यक्तित्व के अधिकारी थे।


सुलतानपुर: लगभग पूरा शहर आज भी बंद, ठेले वालों को घर- घर जाकर जरूरी सामान बेचने की अनुमति

सुलतानपुर: जिलाधिकारी सी इन्दुमती ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण खातिर नोडल एवं उप जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रत्येक महत्वपूर्ण बिन्दु पर विस्तृत विवरण तैयार करने के निर्देश दिये हैं। कन्टेनमेन्ट क्षेत्र में मेडिकल स्टोर एवं हास्पिटल खुले रखने तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति डोर-टू-डोर सुनिश्चित कराने के लिये ठेले वालों को गली आवंटित करने के निर्देश का जिले में पालन किया जा रहा है। जिलाधिकारी नें सभी नोडल अधिकारियों को निर्धारित प्रारूप पर न्याय पंचायतवार, ग्राम पंचायतवार, मजरेवार, स्वच्छता एवं साफ-सफाई के सम्बन्ध में सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिया है। वहीं आज लगभग पूरा सुलतानपुर शहर बंद नजर आया। ठेले वालों को गलियों का अलॉटमेंट कर आवश्यक चीजों की घर घर पहुंचाया जा रहा है।

सुलतानपुर: आज यानी 21 से 30 जुलाई तक होगा निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण!


सुलतानपुर: जिला पूर्ति अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण (द्वितीय चक्र) 21 से 30 तारीख के मध्य किया जायेगा, किन्तु चना प्राप्त होने पर ही वितरित कराया जायेगा। समस्त प्रकार के खाद्यान्न का वितरण उचित दर की दूकानों से पर्यवेक्षक की उपस्थिति में कराया जायेगा।

सुलतानपुर: जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस का छापा छः हिरासत में

सुलतानपुर: पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दरियापुर फरीदी गली में जुआ घर चलने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर चौकी इंचार्ज अमरेंद्र सिंह ने छापा मार कर आधा दर्जन जुआड़ियों को हिरासत में लिया है।

सुलतानपुर: धम्मौर के कातिल पति का कारनामा, पत्नी का सिर धड़ से अलग कर हुआ भागा, पकड़ा गया

सुलतानपुर: धम्मौर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया ।
रामपुर गांव में पत्नी के ससुराल न चलने से गुस्से में आगबबूला पति ने पत्नी का सर धड़ से अलग कर दिया । मृतका साधना कोरी (22) अपने ससुराल से लड़ झगड़कर चार माह पहले मायके आ गयी थी पति के बार बार कहने पर भी वह ससुराल जाने को तैयार नही हुई जिसे लेकर दोनों में कहा सुनी हुई। घटना की सूचना पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष रमेश यादव पुलिस दल बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूत्रों के मुताबिक आरोपी पति की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

सुलतानपुर: जयसिंहपुर के सेमरी कस्बे की बैक में भीड़ का जमावड़ा

सेमरी बाजार, सुलतानपुर: कस्बे की बैकों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालन नहीं कर रहे हैं। बैंक की यह लापरवाही भारी पड़ सकती है। अंदर से बाहर तक जमा हो रही भीड़ को संभालने वाला कोई नहीं। स्थानीय कस्बा सेमरी बाजार की बैकों में सुबह से ही भारी भीड़ जमा हो रही है।बताया जाता है कि बैंक खुलने से पहले ही खाताधारकों की भीड़ बैंक के गेट पर इकट्ठा हो जाती है। पारी की प्रतीक्षा में बैंक आफ बडौदा की शाखा सिसौडा में तो गेट के बाहर चिलचिलाती धूप, भारी बारिश में सड़क पर खड़ा रहना पड़ता है। बैंक के बाहर किसी प्रकार की छाया की व्यवस्था नहीं है।
नितेश कुमार चौधरी शाखा प्रबंधक ने कहा कि समझाने के बाद भी लोग पालन नहीं कर रहे हैं।गेट के बाहर छाया की कोई व्यवस्था बैंक की तरफ से संभव नहीं है।

सुलतानपुर: कुड़वार पुलिस लगातार कस रही अपराधियों पर लगाम

सुलतानपुर: पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के द्वारा चलाये जा रहे अपराध अंकुश के तहत थानाध्यक्ष कुड़वार "अरविन्द पाण्डेय" की सक्रियता लगातार क्षेत्र में बढ़ गई है। कुड़वार पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है। आये दिन थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से अपराधियों की धरपकड़ जारी है।
अपराधियों को कम करने में थानाध्यक्ष कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त सुनील कुमार तिवारी के पास से एक किलो 300 ग्राम गांजा की बरामदगी भी की है।
पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके मुकदमा पंजीकृत कर उसे न्यायालय भेज दिया गया।

सुलतानपुर: जयसिंहपुर क्षेत्र की बिरसिंहपुर बाजार आज भी बंद

सुलतानपुर: थाना जयसिंहपुर की प्रमुख बाजार बिरसिंहपुर  की दूकानों को पुलिस ने सोमवार को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बंद कराया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के प्लांट-2 निदूरा बिरसिंहपुर के कर्मचारियों के बिरसिंहपुर बाजार में किराए में निवास करने व मार्केटिंग करने से संक्रमण की संभावना बढ़ गई थी ।संक्रमण से बचने के लिए पुलिस ने बाजार की सभी दूकानों को बंद करा दिया है।

Post a Comment

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget