अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 05 July 2020; 04:05:00 PM
सुल्तानपुर: जिले की चार नगर पंचायतों में से एक दोस्तपुर कस्बे में आधार केंद्र नहीं होने से नगर पंचायत की जनता के साथ-साथ पूरे दोस्तपुर विकास खंड की जनता वर्षों से परेशानी झेल रही है।
पूर्व में जब आधार का निर्माण एवं संशोधन प्राइवेट केंद्रों पर होता था तब दोस्तपुर एवं आस-पास के ग्रामीण इलाकों में कई सारे आधार केंद्र संचालित थे और लोग आसानी ने आधार का निर्माण एवं संशोधन कराया करते थे, पर जबसे आधार के निर्माण एवं संशोधन का कार्य पोस्ट ऑफिस एवं बैंकों को सौपा गया तब से समूचे दोस्तपुर क्षेत्र में कही पर भी आधार का निर्माण एवं संशोधन नहीं हो रहा है।
नए आधार के निर्माण, छोटे बच्चों के आधार के बायोमैट्रिक का अपडेट, आधार में त्रुट्यो में सुधार सभी प्रकार के कार्य पूरे दोस्तपुर क्षेत्र में नहीं होने से जनता काफी परेशान है और लोग गैर जनपद अम्बेडकर नगर या अन्य कही दूर-दराज जाकर आधार का निर्माण एवं संशोधन करने को मजबूर हैं।
लोगो को अन्य स्थान पे जाकर पूरे-पूरे दिन लाइन लगानी पड़ती है, छोटे बच्चे दिन के दिन धूप में खड़े रहते हैं, सिर्फ इसलिए क्यूंकि दोस्तपुर में आधार केंद्र नहीं हैं। आधार बनाने के लिए मानक योग्यता की परीक्षा दोस्तपुर में पहले ही कई लोग उत्तीर्ण कर चुके हैं, फिर भी आधार केंद्र दोस्तपुर में नहीं शुरू किया जा रहा हैं।
Post a Comment