प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
सुलतानपुर: यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश के लिए बोर्ड से आने वाली अंकतालिका का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
अब छात्र विद्यालय से ही प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणिक मार्कशीट प्राप्त कर स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के अलावा अन्य जरूरी जगहों पर विकल्प के रूप में इस्तेमाल कर सकेंगे।
दरअसल, डिग्री कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रवेश फार्म का वितरण शुरू कर दिया गया है। प्रवेश के दौरान अंकतालिकाओं की मौजूदगी जरूरी मानी जाती है।
इस बार डिजिटल साइन किए हुए प्रमाणपत्र व मार्कशीट बोर्ड की तरफ से विद्यार्थियों को दिए जाने हैं। इसलिए मूल शैक्षिक प्रमाण पत्रों के आने में देरी की संभावना मानी जा रही है।
छात्रों को आवश्यक कार्य के लिए मूल कागजातों को लेकर दिक्कत न हो इसके लिए विद्यालय से ही अंकतालिका को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक इंटरनेट से डाऊनलोड किये गए प्रिंट आउट पर प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित कर देने से इसे तात्कालिक रूप से वैद्य माना जाएगा।
Post a Comment