एस०के० तिवारी, मनोरंजन |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Mon, 17 Aug 2020; 08:10:00 PM
कामत के निधन की जानकारी मराठी अभिनेता जयवंत वाडकर ने दी। आपको बता दें कि कामत ने 'दृश्यम' जैसी कई चर्चित फिल्में बनाई थीं। बॉलीवुड डायरेक्टर निशिकांत कामत का 50 साल की उम्र में निधन हो गया। वे क्रॉनिक लिवर डीजीज (लिवर सिरोसिस) और दूसरे इंफेक्शन से जूझ रहे थे और हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। कामत के निधन की जानकारी मराठी अभिनेता जयवंत वाडकर ने दी। आपको बता दें कि कामत ने ‘दृश्यम’ जैसी कई चर्चित फिल्में बनाई थीं।
Post a Comment