अमित पांडेय, जयसिंहपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Mon, 17 Aug 2020; 08:10:00 PM
सुलतानपुर: थाना जयसिंहपुर की पुलिस चौकी सेमरी के अंतर्गत कस्बा सेमरी बाजार में बीती रात एक युवक ने मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को देर रात लगभग 9:00 बजे युवक दिनेश निषाद सुत रामयज्ञ निषाद निवासी ग्राम सेमरी दारू के नशे में धुत होकर पारिवार में कहासुनी के कारण मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। आग की लपटों से जलता युवक भागते हुए बगल के एक पानी के गड्ढे में जा गिरा ।घटना बिरसिंहपुर रोड पर सहकारी संघ पर हुई।हल्ला गुहार होने पर मोहल्ले के लोगों ने पहुंचकर बचाने का प्रयास किया ।झुलसे युवक को बगल के एक डाक्टर को दिखाया गया तो जिला अस्पताल के लिए भेज दिया।जहां उसका इलाज चल रहा है।जहां स्थिति नाजुक बताई जा रही है।परिवार में संन्नाटा पसरा हुआ है।
पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है।
Post a Comment