प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Fri, 14 Aug 2020; 9:00:00 PM
सुलतानपुर: जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों की संशोधित सूची जारी की।
कोरोना महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों में बदलाव किया है और संशोधित सूची जारी की। नयी सूची की अनुसार 15 अगस्त के दिन स्कूलों बच्चों द्वारा निकलने वाली प्रभात फेरी स्थगित की गई साथ ही स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद विवाद एवं खेल कूद प्रतियोगिता भी स्थगित की गयी है। इसके अलावा पन्त स्टेडियम में होने वाली बालक-बालिकाओं की दौड़ भी नहीं होगी।
सुलतानपुर: अपर पुलिस अधीक्षक "शिवराज" ने दोस्तपुर थाने में किया वृक्षारोपण ।
जिले के अपर पुलिस अधीक्षक "शिवराज" ने दोस्तपुर थाना परिसर में वृक्षारोपण किया। साथ ही कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अगर प्रतिवर्ष एक वृक्ष लगाए तो धरती पर हरियाली ही हरियाली नजर आएगी और मनुष्य द्वारा छोड़े जाने वाले कार्बन डाइऑक्साइड को पेड़-पौधे ही ग्रहण करते हैं और बदले में हमें ऑक्सीजन रूपी अमृत प्रदान करते हैं। पर्यावरण की दृष्टि से वृक्षों का होना और प्रत्येक मनुष्य का लगाना कर्तव्य है। मौके पर वन विभाग के अधिकारी एवं दोस्तपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह के अलावा दोस्तपुर थाने के सभी पुलिस कर्मी भी उपस्थित रहे।
सुलतानपुर: गोसाईगंज पुलिस ने लुटेरे को दबोचा।
थाना गोसाईगंज सुलतानपुर में चेन लूटने के मामले में शामिल अभियुक्त धर्मवीर पाण्डेय पुत्र रामपूजन नि0 तेंदुआ काजी थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर को आयुबपुर से घटना में प्रयुक्त पल्सर एवं लूटी गयी सम्पत्ति (पीली धातु सोने जैसी चैन) के साथ गिरफ्तार किया गया।
सुलतानपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में जली विवाहिता की मृत्यु, मुकदमा दर्ज ।
थाना दोस्तपुर अंतर्गत पहाड़पुर वैश्य गांव की किरन जायसवाल पत्नी पवन जायसवाल कुछ दिनों पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलस गयी थी। जिसको इलाज हेतु KGMU लखनऊ में भर्ती कराया गया था, जहाँ पर उसकी मृत्यु हो गयी।
इस घटना के सम्बन्ध में मृतका के भाई संदीप कुमार पुत्र राधेश्याम जायसवाल की तहरीर पर थाना दोस्तपुर में आरोपियों के विरुद्ध घरेलू हिंसा, दहेज़ प्रताड़ना समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
सुलतानपुर: जिले में कोरोना मरीज 1500 के पार ।
चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा आज जारी मीडिया बुलेटन के अनुसार सुलतानपुर में कोरोना के कुल मरीज 1523 है। जिसमें 649 एक्टिव केस, 848 ठीक हुए मरीजों के साथ 26 मृतक भी शामिल हैं।
आपको बता दे की कोरोना के चलते सुलतानपुर शहर, लम्भुआ, कादीपुर और दोस्तपुर बाजारें लगभग बंद हैं।
चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा आज जारी मीडिया बुलेटन के अनुसार सुलतानपुर में कोरोना के कुल मरीज 1523 है। जिसमें 649 एक्टिव केस, 848 ठीक हुए मरीजों के साथ 26 मृतक भी शामिल हैं।
आपको बता दे की कोरोना के चलते सुलतानपुर शहर, लम्भुआ, कादीपुर और दोस्तपुर बाजारें लगभग बंद हैं।
सुलतानपुर: बल्दीराय में दुपट्टे से लटकी मिली युवती की लाश।
बल्दीराय थाना क्षेत्र के डीह गांव में एक छात्रा का पडोसी के मकान में दुपट्टे से लटकता हुआ शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही घटना के विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।
सुलतानपुर: पत्नी के नाजायज संबंधों में बाधक बनने के कारण हुई थी "अनिल वर्मा" की हत्या |
राहुल नगर बाजार में हुई अनिल वर्मा की हत्या के मामले में लगातार पुलिस की कार्यवाही जारी है। घटना की सूत्रधार मृतक की पत्नी रेखा वर्मा और हत्या करने वाले दो अन्य हत्यारे पहले से ही सलाखों के पीछे हैं।
वही आज अखंडनगर थानाध्यक्ष बेचू सिंह यादव की टीम ने इसी हत्या में वांछित शनी कुमार सोनी पुत्र राम अवतार सोनी निवासी ग्राम लोकनाथपुर थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर को राहुलनगर बाजार से मुडिला जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया । पूछताछ में शनी कुमार सोनी ने खुलासा किया कि मृतक अनिल वर्मा की पत्नी से उसके नाजायज सम्बन्ध थे। इन सम्बन्धों के बीच मृतक अनिल वर्मा बांधक बन रहा था तो मैंने और रेखा वर्मा ने शाजिस रचकर अनिल वर्मा की हत्या करवाई थी ।
वही आज अखंडनगर थानाध्यक्ष बेचू सिंह यादव की टीम ने इसी हत्या में वांछित शनी कुमार सोनी पुत्र राम अवतार सोनी निवासी ग्राम लोकनाथपुर थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर को राहुलनगर बाजार से मुडिला जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया । पूछताछ में शनी कुमार सोनी ने खुलासा किया कि मृतक अनिल वर्मा की पत्नी से उसके नाजायज सम्बन्ध थे। इन सम्बन्धों के बीच मृतक अनिल वर्मा बांधक बन रहा था तो मैंने और रेखा वर्मा ने शाजिस रचकर अनिल वर्मा की हत्या करवाई थी ।
सुलतानपुर: शांति-भंग करने के मामले में 12 पर पुलिस का सिकंजा।
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 01,थाना-कोतवाली देहात से 02,थाना-जयसिंहपुर से 03,थाना-कादीपुर से 01,थाना-अखण्डनगर से 03,थाना-करौंदीकला से 02 कुल 12 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
Post a Comment