सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 14 Aug 2020; 08:22:00 PM
मुंशीगंज थाना क्षेत्र सुल्तानपुर -रायबरेली मार्ग पर सनहा स्थित ममता स्टील फैक्ट्री के पास घात लगा कर बैठे दबंगों औऱ बदमाशों द्वारा किये गए हमले मेसेवानिवृत्त शिक्षक विद्याधर शुक्ल की कल इलाज़ के दौरान मौत हो गई थी।जिनका आज शाम लग भग 6:20 भारी पुलिस के बीच दाहसंस्कार किया गया। सुबह से ही शिक्षाक के घर को पूरी तरह पुलिस छावनी मे तब्दील किया गया था। मौके पर थाना प्रभारी अंगद सिंह, CO अर्पित कपूर व आस पास के थानों की पुलिस टीम तब तक तैनात रही जब तक दाह संस्कार चला।
Post a Comment