प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sat, 08 Aug 2020; 09:00:00 PM
सुलतानपुर: सांसद मेनका संजय गांधी दो दिवसीय दौरे पर कल जिले में पहुँचेगी
सुलतानपुर: सांसद मेनका गांधी कल दिनांक 9 अगस्त 2020 रविवार को शाम 4 बजे दो दिवसीय दौरे पर जिले में पहुँच रही है। सांसद मेनका गांधी रविवार को प्रातः 7 बजे दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा निजी वाहन द्वारा से चलकर लखनऊ तथा वहां से हैदरगढ़, जगदीशपुर, मुसाफिरखाना होते 4:00 बजे शहर के शास्त्रीनगर स्थित भाजपा नेता संदीप सिंह के आवास पर रात्रि विश्राम करेगी।
सुलतानपुर: जिले में लगातार बढ़ रहा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, सतर्क रहें
सुलतानपुर: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सीबीएन त्रिपाठी द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार दिनांक 07 अगस्त, 2020 को कुल 197 कोविड -19 सैंपल्स की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से 181 निगेटिव तथा 16 व्यक्ति कोविड-19 पाजिटिव पाये गये हैं। वहीं 1228 कोविड-19 एन्टीजेन किट से टेस्ट किये गये है जिसमें से 48 कोविड-19 पॉजिटिव केस पॉजिटव पाये गये हैं, जिसमें 725 ग्रामीण क्षेत्र एवं 503 नगरीय क्षेत्र में जांच की गयी है। जबकि टूनेट मशीन द्वारा 9 व्यक्तियों की जांच की गयी जो सभी निगेटिव पाये गये।
सुलतानपुर: रविवार 3 घंटे तक गुल रहेगी नगर क्षेत्र की बिजली
सुलतानपुर: जिले के नगर क्षेत्र के डाकखाना पाॅवरहाउस का संचालन रविवार को तीन घंटे तक ठप रहेगा। एसडीओ प्रशांत गिरि ने बताया कि सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक उपकेंद्र की 33 केवी इनकमिंग लाइन पर अनुरक्षण का काम किया जाएगा। जिसके चलते इस दौरान डाकखाना सब स्टेशन के सभी फीडर की सप्लाई बंद रहेगी।
सुलतानपुर: आग से झुलसी विवाहिता, हालात गंभीर, जिला अस्पताल रेफर
सुलतानपुर: आग की चपेट में आने से एक विवाहिता झुलस गई। आनन-फानन में परिजन महिला को लेकर स्थानीय सीएचसी पहुंचे। जिसके बाद महिला की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना दोस्तपुर थानाक्षेत्र के पहाड़पुर वैस गांव की बताई जा रही है।
सुलतानपुर: बीते दिन हाईवे पर महिला के आभूषण छीनने की कोशिश करने वाला गिरफ्तार
सुलतानपुर: बीते दिन हाईवे पर लुटेरों ने चलती मोटर साइकिल से महिला के आभूषन छीनने की कोशिश की थी, इस मामले में एक बदमाश को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि गोशाईंगज थाना क्षेत्र के ग्राम-अन्नापूर्ण नगर में सुमन मिश्रा पत्नी हरिहर मिश्रा निवासी-कटकाखानपुर बीते दिन अपने पति के साथ बरौसा की तरफ जा रही थी कि रास्ते में अन्नापूर्ण नगर के पास दो बदमाश द्वारा इनकी चैन छीनने का प्रयास किया गया। वहीं आभूषण लूटे जाने की खबर को पुलिस नें असत्य व निराधार बताया है।
सुलतानपुर: सरदार नर्सिंग होम के संचालक मकसूद सरदार के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने का मुकदमा दर्ज
सुलतानपुर: शहर के नगर कोतवाली से सटे गभडिया स्थित सरदार नर्सिंग होम के संचालक मकसूद सरदार के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने का मुकदमा दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद विभाग उपाध्यक्ष संतोष सिंह की तहरीर पर मुकदमा किया गया है। बताया जा रहा है कि फेसबुक पर 5 अगस्त को मकसूद सरदार नें काला दिवस दर्शाते हुए पोस्ट डाला था। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
सुलतानपुर: कादीपुर में लागातर बढ़ रहा कोरोना
सुलतानपुर: जिले के नगर क्षेत्र के साथ-साथ गांव और कस्बे में बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या जहां एक ओर प्रशासन के लिए चुनौती बन रही है वहीं आम लोग भी व्यापक रूप में इस महामारी से दो-चार हो रहे हैं। अब बात अगर कादीपुर की करें तो स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अन्तर्गत आज कोविड 19 की निःशुल्क जांच कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ संजीव कुमार पांडे की देखरेख में कुल 60 व्यक्तियों की हुई। जिसमें श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव व अमन सोनी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। आपको बता दें कादीपुर क्षेत्र में लगातार एक दो पाज़िटिव केस मिलने से स्थिति गम्भीर होती दिख रही है।
Post a Comment